Publish Date - June 8, 2025 / 01:40 PM IST,
Updated On - June 8, 2025 / 01:40 PM IST
Jashpur Bike Stunt Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जशपुर में स्टंटबाजों का आतंक,
17 बाइकर्स पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो नाबालिग भी शामिल,
कुनकुरी थाना क्षेत्र में NH-43 पर कर रहे थे खतरनाक स्टंट,
जशपुर: Jashpur Bike Stunt Video: जिले में स्टंटबाजी का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है जहां NH-43 पर 17 बाइकर्स की टोली ने सड़कों को स्टंट ग्राउंड बना दिया। सोशल मीडिया पर इन युवकों का स्टंट करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर सभी पर कार्रवाई की।
Jashpur Bike Stunt Video: इन सभी बाइकर्स द्वारा सड़क पर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए खतरनाक स्टंट किए जा रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि इस गैंग में दो नाबालिग भी शामिल थे। सभी युवक मोडिफाइड बाइकों का इस्तेमाल कर रहे थे जिससे स्टंट और भी खतरनाक हो गए थे।
Jashpur Bike Stunt Video: पुलिस ने वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुल 17 बाइकर्स के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जिसमें कुल 37,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही नाबालिगों को परिजनों की निगरानी में सौंपा गया है और परिजनों को सख्त चेतावनी दी गई है।
बाइक स्टंटबाजी करने पर कितने रुपए का "जुर्माना" लग सकता है?
भारत में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर ₹1,000 से ₹5,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है, और बार-बार अपराध करने पर जुर्माना और सज़ा बढ़ सकती है। इस मामले में कुल ₹37,000 का जुर्माना वसूला गया।
क्या "नाबालिग" द्वारा स्टंट करने पर अलग से कार्रवाई होती है?
हां, यदि कोई नाबालिग स्टंट करता है तो वाहन मालिक (अक्सर माता-पिता) के खिलाफ कार्रवाई होती है। इसके अलावा नाबालिग को काउंसलिंग या चेतावनी के बाद परिजनों की निगरानी में सौंपा जाता है।
"मोडिफाइड बाइक" से स्टंट करना क्या कानूनी है?
नहीं, सड़क पर बिना RTO अनुमति के मोडिफाइड बाइक चलाना गैरकानूनी है, खासकर अगर इससे शोर या प्रदूषण की सीमा पार होती है या यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बनता है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर "पुलिस कार्रवाई" क्या वैध है?
जी हां, सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो और फोटो को साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल करके पुलिस जांच कर सकती है और कार्रवाई कर सकती है।
क्या "स्टंटबाजी" के लिए अलग से मैदान या अनुमति ली जा सकती है?
हां, निजी या अधिकृत स्थानों पर अनुमति लेकर स्टंट की ट्रेनिंग या प्रदर्शन किया जा सकता है, लेकिन सार्वजनिक सड़कों पर ऐसा करना गैरकानूनी है।