Home » Madhya Pradesh » Bhopal Railway Station: A breathtaking accident at the capital's railway station
Bhopal Railway Station: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर सांसें रोक देने वाला हादसा… चलती ट्रेन से गिरा युवक, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसा, CCTV फुटेज आया सामने
राजधानी के रेलवे स्टेशन पर सांसें रोक देने वाला हादसा...Bhopal Railway Station: A breathtaking accident at the capital's railway station
Publish Date - June 8, 2025 / 02:17 PM IST,
Updated On - June 8, 2025 / 02:17 PM IST
Bhopal Railway Station | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भोपाल प्लेटफार्म 01 पर चलती गाड़ी से गिरा शख्स...
ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसा शख्स..
मौके पर मौजूद यात्रियों ने खींचकर निकाला, बची जान...
भोपाल: Bhopal Railway Station: भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रवाना होते समय एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया और ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है।
Bhopal Railway Station: मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ी युवक ने चढ़ने की कोशिश की लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया। हादसे के तुरंत बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों और रेल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे खींचकर बाहर निकाला। समय रहते मदद से युवक की जान बच गई।
Bhopal Railway Station: इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि युवक किस तरह ट्रेन से गिरता है और कैसे यात्रियों की सतर्कता से उसकी जान बच पाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हां, चलती ट्रेन में चढ़ना रेलवे अधिनियम के तहत एक कानूनी अपराध है। ऐसा करना जानलेवा भी हो सकता है और दोषी पाए जाने पर जुर्माना या जेल की सजा भी हो सकती है।
क्या "CCTV वीडियो" के आधार पर रेलवे कार्रवाई करता है?
जी हां, रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों की मदद से रेलवे प्रशासन सुरक्षा जांच करता है और ऐसे मामलों में दोषी यात्रियों पर कार्रवाई की जा सकती है।
चलती ट्रेन से गिरने पर "प्राथमिक सहायता" किससे मिलती है?
प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेलवे स्टाफ, आरपीएफ, या यात्रियों की सहायता से तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है और जरूरत होने पर नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता है।
"छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस" कहां से कहां तक चलती है?
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस मुख्य रूप से अमृतसर से दुर्ग तक चलती है और यह भोपाल सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकती है।
ऐसे हादसों से बचने के लिए "रेलवे द्वारा क्या सावधानियाँ" बरती जाती हैं?
रेलवे द्वारा स्वचालित उद्घोषणा, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, जागरूकता अभियान, और CCTV निगरानी जैसे उपाय किए जाते हैं ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।