Police Out of Turn Promotion order || Image- IBC24 News File Archive
भोपाल। प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में ‘आउट ऑफ टर्न’ प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। (Police Out of Turn Promotion order) इस फैसले के तहत हॉक फोर्स के 60 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न पदोन्नति दी जाएगी। बालाघाट रेंज के आईजी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने अपनी मुहर लगा दी है और जल्द ही पदोन्नति के आदेश जारी होने की संभावना है।
यह प्रस्ताव जून 2025 में बालाघाट जिले के थाना रूपझर क्षेत्र अंतर्गत पचमादर-कटंगीया पहाड़ी जंगल इलाके में नक्सलियों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के बाद भेजा गया था। इस अभियान में हॉक फोर्स ने सक्रिय और हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की थी।
बताया गया है कि इस ऑपरेशन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़े नक्सलियों के नेटवर्क को गंभीर नुकसान पहुंचा था। (Police Out of Turn Promotion order) अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों की बहादुरी, रणनीतिक कौशल और उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए उन्हें आउट ऑफ टर्न पदोन्नति देने का निर्णय लिया गया है। अब पुलिस मुख्यालय स्तर से जल्द ही औपचारिक आदेश जारी किए जाएंगे।