Clinique Seal: दमोह कांड के बाद एक्शन मोड में आया स्वास्थ्य विभाग! राजधानी में 4 क्लिनिक को किया सील, CMHO ने दी जानकारी

Clinique Seal: दमोह कांड के बाद एक्शन मोड में आया स्वास्थ्य विभाग! राजधानी में 4 क्लिनिक को किया सील, CMHO ने दी जानकारी |

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 09:01 PM IST

Tamilnadu Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • एमपी के दमोह कांड के बाद भोपाल में स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में नजर आया।
  • भोपाल में चार क्लिनिक को सील कर दिया गया है।
  • हॉस्पिटल के स्टाफ की डिग्री की भी जांच की जाएगी।

भोपाल। Clinique Seal in Bhopal: एमपी के दमोह कांड के बाद भोपाल में स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में नजर आया। भोपाल में चार क्लिनिक को सील कर दिया गया है। जिन क्लीनिक को सील किया है, उनमें होशंगाबाद रोड का तथास्तु डेंटल क्लीनिक, ई-2 अरेरा कॉलोनी का स्किन स्माइल क्लीनिक, कॉस्मो डर्मा स्किन एंड हेयर क्लीनिक और ई-4 स्थिति एस्थेटिक वर्ल्ड शामिल हैं। स्किन क्लीनिक से कई दवाइयां भी बरामद की गई हैं।

read more:  Jabalpur News: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी.. पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Clinique Seal in Bhopal : भोपाल CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक संचालित कर रहे उन पर कार्रवाई होगी। जिनके पास डिग्री नहीं है और क्लीनिक संचालित कर रहे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। हॉस्पिटल के स्टाफ की डिग्री की भी जांच की जाएगी।