Bhopal foreigner video

नशे की हालत में विदेशी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, शोरूम में कर रहा था ऐसा काम

Bhopal foreigner video नशे को हालत में विदेशी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, अशोकागार्डन चौराहे पर विदेशी युवक ने किया ड्रामा

Edited By :   Modified Date:  July 15, 2023 / 01:25 PM IST, Published Date : July 15, 2023/1:25 pm IST

Bhopal foreigner video: भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोकागार्डन थाना इलाके में अस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विदेशी युवक ने चोरी करने की कोशिश की। इतना ही नहीं पुलिस के आने पर युवक ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। युवक नशे की हालत में पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करति हुआ भी नजर आया।

Bhopal foreigner video: दरअसल, विदेशी युवक अशोकागार्डन के एक शोरूम पहुंचा था बाइक लेने। इस दौरान टेस्ट ड्राइव के नाम पर युवक भागने की कोशिश कर रहा था। ये देख स्थानिय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ा को युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और बीच चौरैहे पर हाईवोल्टेज ड्रामा भी किया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें- आमने-सामने आए बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, कम्युनिटी हॉल में चल रही बैठक में जमकर हुआ हंगामा, जनता को भड़काने का आरोप

ये भी पढ़ें- पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, तीन थाना प्रभारी समेत 42 उपनिरीक्षकों की अदला-बदली, यहां देखें पूरी लिस्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें