‘कांग्रेस में 2 ही नेता बचे हैं.. एक थके हुए, एक पके हुए…’ गृहमंत्री ने कसा तंज
'कांग्रेस में 2 ही नेता बचे हैं.. एक थके हुए, एक पके हुए...' गृहमंत्री ने कसा तंज! HM Narottam Mishra Target Ex CM Kamal Nath and Congress
Bhopal crime news
भोपाल: HM Narottam Mishra मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारो में घमासान मचा हुआ है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा और विपक्ष की कांग्रेस पार्टी अलग-अलग मुद्दों को लेकर एक दूसरे को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है।
Read More: रेड थाई स्लिट ड्रेस में तेजस्वी प्रकाश का बोल्ड अंदाज देख फैंस के छूटे पसीने
HM Narottam Mishra गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में 2 ही नेता बचे हैं.. एक थके हुए, एक पके हुए। बीजेपी की सरकार में हिंदू बेवकूफ कहते हैं…कमलनाथ कहीं युवराज पर तो सवाल नहीं उठा रहे। वहीं, मजदूर दिवस पर अवकाश देने की घोषणा किए जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि काम तो कमलनाथ ने कभी दिया नहीं, अब अवकाश देने की बात कर रहे हैं। पुलिस कर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश नहीं मिला। चुनाव के समय ही सब कुछ याद आता है।
दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के कयासों को लेकर उन्होंने दीपक जोशी मेरे साथी हैं मेरे साथ मंत्रिमंडल में भी रहे हैं योग्य व्यक्ति हैं। दीपक जोशी हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं हम सब उनके साथ हैं। बता दें कि सियासी गलियारों में इन दिनों दीपक जोशी के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि खुद दीपक जोशी ने इस बात की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।

Facebook



