“कुछ लोगों का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है, कुछ दिनों में सारे जाले साफ हो जाएंगे” नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर इस मामले पर कसा तंज
Narottam mishra on digvijay singh दिग्विजय सिंह के बजरंगदल पर बैन न लगाने का बयान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
Narottam mishra on digvijay singh
Narottam mishra on digvijay singh: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले एमपी में भी बजरंग दल का मुद्दा उठा है। बजरंग दाल का मामला तब सुर्खियों में आया जब रजसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भरे मंच से बजरंग दल पर बैन न लगाने क बात कही। दिग्गी राजा के इस बयान पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटलवार किया है।
Narottam mishra on digvijay singh: मंत्री मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बजरंगदल पर बैन लगाना तो दूर, सोच भी नहीं सकते। कुछ लोगों का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है, कुछ दिनों में सारे जाले साफ हो जाएंगे। पहले पाकिस्तान जिंदाबाद- काजी साहब जिंदाबाद सुनाई देता था। बता दें बीते दिन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा थआ कि बजरंग दल को बैन नहीं किया जाएगा। उसमें भी कुछ अच्छे लोग है।
ये भी पढ़ें- अब अपनी भाषा में दें सकते हैं SSC की परीक्षा, सरकारी भर्ती परीक्षा में हुए बदलाव, जानें इसके पीछे की खास वजह
ये भी पढ़ें- GMC डॉक्टर सरस्वती आत्महत्या मामले में नया खुलासा, पति को लेकर नई बात आई सामने

Facebook



