भोपाल का सौरभ कैसे बना सलीम, पिता ने बताई पूरी कहानी…

भोपाल का सौरभ कैसे बना सलीम, पिता ने बताई पूरी कहानी : How Salim became Bhopal's Saurabh, father told the whole story...

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 09:02 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 09:02 PM IST

भोपाल । How Salim became Bhopal’s Saurabh राजधानी भोपाल में HuT आतंकी संगठन से जुड़े कई आरोपियों ने धर्म परिवर्तन किया है। भोपाल के करीब बैरसिया के रहने वाले सौरभ राजवैद्य धर्म परिवर्तन के बाद मोहम्मद सलीम बन गए। उनके पिता का आरोप है कि सौरभ को सलीम, जाकिर नाईक ने बनाया है। जाकिर नाइक का देशभर में नेटवर्क फैला हुआ है। ATS की रिपोर्ट माने तो जाकिर नाईक के गुर्गे बड़े स्केल में धर्म परिवर्तन करा रहे है। इस संबंध में सलीम उर्फ सौरभ के पिता ने पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में शो पीस एंड प्रोग्रेस को बंद करने की बात लिखी है।

read more : भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, बदलने जा रहा मौसम, इन संभागों में बारिश-आंधी के आसार, इन जिलों में चलेगी लू 

How Salim became Bhopal’s Saurabh  सौरभ के पिता ने कहा है कि सौरभ ने डॉक्टर कमाल के संपर्क में आकर अपना धर्म बदला था। डॉक्टर कमाल को मध्य प्रदेश एटीएस ने गिरफ्तार किया है। परिवार का कहना है कि बेटा कट्टर बन रहा था, जो जाकिर नाइक की तहरीरें सुनता था। जाकिर नाइक इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन का संस्थापक और अध्यक्ष है। सौरभ अपने साथ साथ अपनी पत्नी को इस राह में धकेल रहा था और उसे बुर्का पहनाने लगा था।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें