IBC24 Janjatiya Pragya/Image Source: IBC24
IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ आज दोपहर 2 बजे राजधानी भोपाल में हुआ। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। महामंथन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश की कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत कर रही हैं।
मंत्री लोधी ने कहा कि जब यह देश स्वतंत्र हुआ तब कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति के तहत कई कार्यक्रम शुरू किए। वंदे मातरम् गीत को जिन्ना के विरोध के कारण बदल दिया गया और उसमें ‘माँ’ की आराधना वाला हिस्सा हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट कहा है कि वंदे मातरम् एक प्रेरणादायी गीत है और इसे पूरा गाया जाएगा। वंदे मातरम् के 150वें वर्ष पर जगह-जगह इसे पूर्ण रूप से गाने का प्रयास किया जा रहा है।
IBC24 Janjatiya Pragya: लोधी ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के चलते कई महान जननायकों को दबाया गया। “अगर अकबर महान थे तो फिर महाराणा प्रताप कौन थे? जिन्होंने जीवनभर घास की रोटी खाकर भी अकबर से समझौता नहीं किया और राष्ट्र के लिए लड़े।” उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में—ऐसे नायकों को सम्मानित किया जा रहा है और गर्व से उनका स्मरण किया जा रहा है।