IBC24 Swarna Sharda Scholarship: ‘IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से मिली पढ़ाई करने में मदद’ छात्रों ने गर्व से सीना चौड़ा करके सीएम मोहन यादव को बताई बात

IBC24 Swarna Sharda Scholarship: 'IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से मिली पढ़ाई करने में मदद' छात्रों ने गर्व से सीना चौड़ा करके सीएम मोहन यादव को बताई बात

IBC24 Swarna Sharda Scholarship: ‘IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से मिली पढ़ाई करने में मदद’ छात्रों ने गर्व से सीना चौड़ा करके सीएम मोहन यादव को बताई बात

IBC24 Swarna Sharda Scholarship: 'IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से मिली पढ़ाई करने में मदद' / Image Source: IBC24

Modified Date: February 21, 2025 / 04:01 pm IST
Published Date: February 21, 2025 4:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री ने 89,710 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए राशि दी
  • आदित्य गौर ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, वहीं स्नेहा त्यागी यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं।
  • IBC24 चैनल ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के तहत प्रदेश के होनहार छात्रों को सम्मानित किया

भोपाल: IBC24 Swarna Sharda Scholarship मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रुपए की राशि भी अंतरित की। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं। प्रत्येक प्रतिभाशाली विद्यार्थी को 25 हजार रुपए की राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिए दी गई है। वहीं, इस दौरान सीएम यादव ने छात्रों के साथ वन टू वन चर्चा भी की।

Read More: Sharabi Policeman Video Viral: लड़खड़ाते कदम और न कोई होश..! नशे में धुत पुलिसकर्मी ने टीसी ऑफिस के बाहर कर दी पेशाब, सामने आया वीडियो 

IBC24 Swarna Sharda Scholarship  सीएम मोहन यादव ने जब भोपाल के एक सरकारी स्कूल से 12वीं पास करने वाले आदित्य गौर से बात की गदगद हो गए। आदित्य गौर ने सीएम मोहन यादव को बताया कि उन्होंने कक्षा 12वीं में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। संभाग में मेरा प्रथम और पूरे राज्य में पांचवा स्थान है। आदित्य ने बताया कि उसे अब तक 1 लाख 95 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिल चुकी है, जिसमें 1 लाख 20 हजार रुपए स्कूटी, 25 हजार रुपए लैपटॉप के लिए मिला है। वहीं, आदित्य ने बताया कि IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के तहत 50 हजार रुपए की ​राशि का भुगतान किया गया है। ​आदित्य ने बताया कि वो आगे जाकर शिक्षक बनना चाहते हैं।

 ⁠

Read More: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, बनी रहेगी महादेव की कृपा

वहीं, इस दौरान मुरैना की स्नेहा त्यागी ने भी सीएम मोहन यादव से वन टू वन चर्चा की। स्नेहा ने सीएम यादव को बताया कि आपने जो हमें लैपटॉप दिलाई है वो आगे हमें पढ़ाई में बहुत मदद करेगा। स्नेहा आगे ने कि वो फिलहाल बीए कर रही है और आगे जाकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहतीं हैं। वहीं, जब सीएम मोहन यादव ने पूछा कि हमें कब से जानती हो तो स्नेहा ने बताया कि वो पहले भी उनसे मिल चुकी है, IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। स्नेहा ने बताया कि आपके हाथों से हमें 50000 रुपए की राशि की मदद मिली थी।

Read More: Doctors Protest News: अस्पताल के बाहर डॉक्टर्स का हल्ला बोल.. प्रदर्शन के दौरान जलाई अमानक दवाइयां, जानें क्या हैं इनकी मांगें

बता दें कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी मध्यप्रदेश के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया था।

Read More: Little Google Dhruvi : इस लिटिल गूगल के ज्ञान से हर कोई हैरान, छोटी सी उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"