कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘निर्वा’ के लिए बढ़ी चिंता, गले में लगी ID बन रही मौत का खतरा
ID worn around female cheetah Nirva's neck poses threat of death कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता निर्वा के लिए बढ़ी चिंता, गले में लगी ID बन रही मौत का खतरा
ID worn around female cheetah Nirva's neck poses threat of death
भोपाल। शिवपुरी श्योपुर जिले की सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है। पिछले 12 दिनों से लापता हुई माता चीता निर्वा की लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही है। वहीं, कूनो नेशनल पार्क में फ्लाई लार्वा संक्रमण का खतरा टला नहीं है। जानकारी मिली है कि मादा चीता निर्वा के गले में लगी ID मौत का खतरा बन रही है। ऐसे में कूनो नेशनल पार्क से लापता मादा चीता निर्वा के लिए चिंता बढ़ती जा रही है।
READ MORE: बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरे ट्रेन के दस डिब्बे, 15 लोगों की मौत, कई यात्री घायल
बता दें कि 28 जुलाई को मादा चीता निर्वा आखिरी बार नजर आई थी। वहीं, अब बताया जा रहा है कि ट्रैप कैमरों और ड्रोन के जरिए मादा चीता का पता लगाया जाएगा। कूनों में पिछले दिनों जिन छह चीतों की कॉलर आईडी हटाई गई है, उनके गले में भी घाव है। दरअसल, कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत की वजह उनके गले में लगी रेडियो कॉलर आईडी भी मानी जा रही थी। क्योंकि इससे इन्फेंकशन फेल रहा था।

Facebook



