Independence Day 2024: कुछ ही देर में लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे सीएम मोहन यादव, जीप पर सवार होकर लेंगे परेड की सलामी
Independence Day 2024: कुछ ही देर में लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे सीएम मोहन यादव, जीप पर सवार होकर लेंगे परेड की सलामी
CM Mohan Yadav announcement for farmers
भोपाल। Independence Day 2024: आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव कुछ ही देर में ध्वजारोहण कर ओपन जीप में परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम में पुलिस और होमगार्ड जवानों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
Independence Day 2024: वहीं बताया गया कि परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल होंगी। इनमें प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (उत्तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, हॉक फोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एनसीसी (सीनियर विंग गर्ल्स), एनसीसी (सीनियर डिवीजन), गाइड गर्ल्स, स्काउट्स बॉयज, शौर्य दल, लाड़ली बहना और अश्वरोही दल होंगे, जिसका नेतृत्व आईपीएम मयूर खंडेलवाल करेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



