Crime News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवानों ने सुपारी किलर को मारी गोली
Indore Crime News: Crime News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवानों ने सुपारी किलर को मारी गोली
America School Firing. Image Source: IBC24
इंदौर: Indore Crime News मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन लाख रुपये की सुपारी लेकर 20 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर हत्या करने वाला बदमाश मंगलवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि इस हत्याकांड के दो आरोपियों-शाकिर (23) और अमन शाह (22) को स्कीम नम्बर 140 क्षेत्र में देखे जाने पर रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।
Indore Crime News उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आत्मसमर्पण का पर्याप्त अवसर दिया गया, लेकिन वे पुलिस पर गोलीबारी करते रहे। पुलिस उपायुक्त मीणा ने बताया कि आरोपियों की चलाई तीन गोलियों में से एक गोली पुलिस की जीप के शीशे से टकराते हुए एक पुलिस निरीक्षक के कान के पास से निकल गई। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस दल ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई जो शाकिर के पैर में लगी, जबकि हत्याकांड के अन्य आरोपी शाह को पुलिस ने घटनास्थल से हिरासत में लिया।’
डीसीपी ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल शाकिर को शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि शाकिर और शाह ने आजाद नगर क्षेत्र में 12 मई की रात मोइन खान (20) की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। मीणा के मुताबिक खान के बड़े भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला से साल भर पहले शादी की थी जिससे इस महिला के परिजन खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि महिला के परिजन ने खान की हत्या के लिए शाकिर और शाह को कथित तौर पर तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। डीसीपी ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल शाकिर पर शहर में पांच आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

Facebook



