Influencer Award 2025: सेज यूनिवर्सिटी में ‘इन्फ्लुएंसर अवार्ड’ समारोह का भव्य दूसरा दिन, रेड कार्पेट पर छाए डिजिटल क्रिएटर्स, 30 से अधिक क्रिएटर्स को मिला सम्मान
Influencer Award 2025: सेज यूनिवर्सिटी में ‘इन्फ्लुएंसर अवार्ड’ समारोह का भव्य दूसरा दिन, रेड कार्पेट पर छाए डिजिटल क्रिएटर्स, 30 से अधिक क्रिएटर्स को मिला सम्मान
Influencer Award 2025/Image Source: IBC24
- इन्फ्लुएंसर अवार्ड 2025
- सोशल मीडिया सितारे चमके भोपाल में
- इन्फ्लुएंसर अवार्ड 2025 के दूसरे दिन
भोपाल: Influencer Award 2025: सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ‘इन्फ्लुएंसर अवार्ड 2025’ समारोह का दूसरा दिन भव्यता, ग्लैमर और सम्मान समारोह के नाम रहा। 600 से अधिक इन्फ्लूएंसर से सजे समारोह के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण रेड कार्पेट सेरेमनी और अवॉर्ड नाइट रही, जिसमें डिजिटल दुनिया के उत्कृष्ट क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे रेड कार्पेट एक्सपीरियंस से हुई, जहाँ देशभर से आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और सेलिब्रिटीज़ ने शानदार एंट्री की। रेड कार्पेट पर क्रिएटर्स का आत्मविश्वास, स्टाइल और क्रिएटिविटी देखने लायक रही।
रेड कार्पेट सेरेमनी और अवॉर्ड नाइट का धमाकेदार समापन (SEJ University Influencer Award)
Influencer Award 2025: इसके बाद शाम 6 बजे से 9 बजे तक भव्य अवॉर्ड नाइट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 30 से अधिक कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डिजिटल क्रिएटर्स को सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने “इन्फ्लुएंसर अवार्ड’ से सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी क्रिएटिविटी द्वारा अलग पहचान बनाना , आसान नहीं है , जबकि हम ए.आई की प्रतियोगिता का सामना भी कर रहे हैं, उन्होंने सभी इन्फ्लूएंसर को धन्यवाद दिया और मनोबल बढ़ाया।। फैशन, लाइफस्टाइल, ट्रैवल, एजुकेशन, मोटिवेशन और एंटरटेनमेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स को उनके योगदान के लिए सराहा गया। जिनमें प्रीति झिंगयानी,फ्लोरा सैनी, शादाब ज़काती, रश्मि गोयल, रश्मि गोयल और आयुष गुप्ता प्रमुख वक्ता रहे।
रेड कार्पेट पर छाए डिजिटल क्रिएटर्स (Digital Creators Award Ceremony)
Influencer Award 2025: कार्यक्रम में सेज यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, डायरेक्टर जाफैकल्टी मेंबर्स, मैनेजमेंट टीम सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान अतिथियों ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म आज युवाओं के लिए करियर का एक मजबूत माध्यम बन चुका है और ऐसे आयोजनों से क्रिएटर्स को नई पहचान और अवसर मिलते हैं।
इस आयोजन का उद्देश्य क्रिएटर्स को प्रोत्साहित करना, उनके कार्य को मंच देना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा। दूसरा दिन भी अत्यंत सफल रहा और कार्यक्रम ने युवाओं, छात्रों और डिजिटल क्रिएटर्स के बीच सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया। दो दिवसीय ‘इन्फ्लुएंसर अवार्ड 2025’ का समापन उत्साह, सम्मान और रचनात्मकता के साथ हुआ, जिसने मध्य भारत में डिजिटल क्रिएटर कम्युनिटी को एक नई दिशा दी।

Facebook







