#IBC24MINDSUMMIT : ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ पर जगद्गुरू स्वामी राघव देवाचार्य ने उठाए सवाल, बोले- बांग्लादेश से वापस लाएं हिंदू परिवार

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में जगद्गुरू स्वामी राघव देवाचार्य ने 'छोटा परिवार सुखी परिवार' और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर सवाल उठाए।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 10:02 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 10:02 PM IST

#IBC24MINDSUMMIT. Image Credit : IBC24

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT: पूर्वोत्तर के ‘सात बहनों’ का नाम बदलकर ‘अष्टलक्ष्मी’ रख दिया, क्या है इसके पीछे उद्देश्य? केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया क्या है मोदी सरकार का विजन

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में जगद्गुरू स्वामी राघव देवाचार्य ने ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर सवाल उठाए। जगद्गुरू स्वामी राघव देवाचार्य ने कहा कि, हम लोगों की सोच शुरू से ही कमजोर रही है। हम शुरू से सोचते आए कि, छोटा परिवार सुखी परिवार, लेकिन वो छोटा परिवार आज हमको क्या दे रहा है ये तो दिख ही रहा है। वहीं जिनकी सोच बड़े परिवार की थी उनकी सोच देखिए क्या दे रही है। इसलिए हमको भी ध्यान देना चाहिए की हम अपने अंदर परिवर्तन कैसे लाए और संख्या को कैसे समान कर दे। बांग्लादेश में जो हो रहा है वो दुःख की बात है। बांग्लादेश बाहर पहले से जल रहा है। बांग्लादेश में जो भी कुछ हो रहा है वो राजनीतिक ढंग से हो रहा है। हमारे हिंदू भाई-बहनो और मंदिरो के साथ जो हुआ है वो दुखदायी है। हम चाहते हैं कि, हमारे हिंदू भाई-बहनों को वापिस लाया जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp