Kamal Patel Retirement News: पूर्व मंत्री लेंगे राजनीति से संन्यास? छोटे बेटे की पोस्ट से मचा सियासी बवाल! फिर बड़े बेटे ने कह दी ये बड़ी बात

Kamal Patel Retirement News: पूर्व मंत्री लेंगे राजनीति से संन्यास? छोटे बेटे की पोस्ट से मचा सियासी बवाल! फिर बड़े बेटे ने कह दी ये बड़ी बात

Kamal Patel Retirement News: पूर्व मंत्री लेंगे राजनीति से संन्यास? छोटे बेटे की पोस्ट से मचा सियासी बवाल! फिर बड़े बेटे ने कह दी ये बड़ी बात

Kamal Patel Retirement News/Image SOurce: IBC24


Reported By: Kapil Sharma,
Modified Date: October 6, 2025 / 06:34 pm IST
Published Date: October 6, 2025 6:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजनीति से संन्यास की वायरल पोस्ट
  • कमल पटेल के बेटे की पोस्ट से सियासी बवाल
  • ‘पिताजी लेंगे राजनीति से संन्यास’

भोपाल: Bhopal News:  मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले उनके छोटे बेटे सुदीप पटेल की फेसबुक पोस्ट ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। पोस्ट में लिखा गया कि कमल पटेल अपने 65वें जन्मदिन पर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करेंगे। Kamal Patel Retirement News

पोस्ट में कहा गया कि मेरे पिताजी कमल पटेल अपने 65वें जन्मदिवस पर चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करेंगे। हमने जनता की सेवा मनोयोग से की सबका आभार। यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया। पोस्ट के वायरल होने के कुछ ही देर बाद कमल पटेल के बड़े बेटे संदीप पटेल ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि उनके छोटे भाई सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर भ्रामक जानकारी पोस्ट की गई है।

 ⁠

Kamal Patel Retirement News:  संदीप ने अपने स्पष्टीकरण में लिखा कि मेरे छोटे भाई सुदीप पटेल की सोशल मीडिया आईडी को हैक कर कुछ गलत और भ्रामक बातें डाली गई हैं। इसके पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंदियों का हाथ होने की पूरी संभावना है। हम इस मामले की जांच की मांग करेंगे और दोषियों को सजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। हालांकि विवाद यहीं नहीं थमा। इसके कुछ समय बाद सुदीप पटेल की आईडी से फिर एक पोस्ट की गई जिसमें उन्होंने बड़े भाई के दावे को खारिज कर दिया।

नई पोस्ट में लिखा गया कि मेरी आईडी हैक नहीं हुई है चाहे तो जांच करवा लो। अभी चुनाव में बहुत समय है। मेरे पिताजी 6 अक्टूबर को अपने जन्मदिन पर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम ने कमल पटेल के राजनीतिक भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। जहां एक तरफ उनके बड़े बेटे ने आईडी हैक होने का दावा किया है, वहीं छोटे बेटे की ओर से लगातार इस दावे का खंडन किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।