Reported By: Shailendra Dwivedi
,Tikamgarh News/Image Source: IBC24
टीकमगढ़: Tikamgarh News: सागर लोकायुक्त टीम ने रविवार को टीकमगढ़ जिला अस्पताल परिसर स्थित नेत्र अस्पताल के नेत्र सहायक उमेश जैन को 20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रमेश चंद्र नायक की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता रमेश चंद्र नायक ने बताया कि वे 31 अक्टूबर को रिटायर हो गए थे लेकिन उनका रिटायरमेंट फंड विभाग की ओर से अब तक जारी नहीं किया गया था।
इस संबंध में उन्होंने दो बार सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन से शिकायत की थी। सीएमएचओ ने ही उन्हें उमेश जैन से मिलने की सलाह दी थी यह कहते हुए कि वह उनकी समस्या का समाधान कर देंगे। रमेश चंद्र नायक के अनुसार जब वह उमेश जैन के पास पहुंचे तो जैन ने रिटायरमेंट फंड को जल्दी जारी कराने के लिए उनसे 30,000 रिश्वत की मांग की। लंबी बातचीत के बाद, यह राशि 28,000 तय हुई थी। शिकायतकर्ता रमेश चंद्र नायक ने इसकी सूचना लोकायुक्त सागर को दी।
Tikamgarh News: सोमवार को जब रमेश चंद्र नायक तय राशि में से पहली किस्त के रूप में 20,000 लेकर नेत्र सहायक उमेश जैन के पास पहुंचे, तभी लोकायुक्त टीम सागर ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी नेत्र सहायक उमेश जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।