Bihar Elections 2025/Image Source: IBC24
नई दिल्ली: Bihar Elections 2025: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार बिहार के चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे, जिसमें पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी। मतदाताओं की सुविधा और चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। आयोग ने अपने 40 से अधिक विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन को एकीकृत कर एक नया यूनिफाइड प्लेटफॉर्म ‘ECINet’ लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से मतदाता अब अलग-अलग ऐप डाउनलोड किए बिना ही चुनाव संबंधी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
Entire Election Machinery – Just a Call Away#BiharElections2025 #ECINet pic.twitter.com/8ysSnOP6Ib
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 6, 2025
ECINet एप के जरिए मतदाता ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना, आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक करना, वोटर कार्ड में किसी भी त्रुटि या गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराना, वोटर सूची में अपना नाम आसानी से खोज पाना, ई-वोटर कार्ड डाउनलोड करना, बीएलओ से संपर्क स्थापित करना, दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं का लाभ लेना, चुनाव से संबंधित शिक्षा सामग्री प्राप्त करना, चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त करना, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करना, मतदान प्रतिशत एवं रियल टाइम वोटर टर्नआउट आंकड़े जानना और चुनाव नतीजे और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों का अवलोकन भी कर सकते है।
Bihar Elections 2025: मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन की रोकथाम के लिए अब मतदाता पोलिंग बूथ के बाहर अपने मोबाइल जमा करवा सकेंगे जिससे मतदान स्थल पर मोबाइल उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदान केंद्रों की 100% वेबकास्टिंग की जाएगी जिससे चुनाव की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित होगी। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में उम्मीदवारों के प्रचार बूथ लगाने की अनुमति रहेगी। चुनाव के दौरान रियल टाइम वोटर टर्नआउट की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे चुनावी गतिविधियों की मॉनिटरिंग और प्रभावी होगी। चुनाव आयोग की यह पहल मतदाताओं के लिए एक बड़ा सुधार है जिससे न केवल चुनाव प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा बल्कि मतदाता अपनी सभी चुनाव संबंधी जरूरतों को डिजिटल माध्यम से कहीं से भी पूरा कर सकेंगे।