Kamalnath Statement on Joining BJP : अपने आवास से रवाना हुए कमलनाथ, घर से निकलने से पहले मीडिया के सामने कर दिया खुलासा, जानिए क्या कहा उन्होंने
Kamalnath Statement on Joining BJP : अपने आवास से रवाना हुए कमलनाथ, घर से निकलने से पहले मीडिया के सामने कर दिया खुलासा
Kamal Nath will join BJP soon!
नई दिल्ली: Kamalnath Statement on Joining BJP मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान की गूंज अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है और ये कहा जा रहा है कि आज कमलनाथ, नकुलनाथ सहित कई कांग्रेस नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैें। इन सब के बीच खबर आ रही है कि कमलनाथ अपने दिल्ली स्थित आवास से निकल चुके हैं और वो भाजपा कार्यालय पहुंच सकते हैं। वहीं, अपने आवास से निकलने के दौरान कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
Kamalnath Statement on Joining BJP पूर्व सीएम कमलनाथ से जब मीडिया ने पूछा कि क्या आप भाजपा में शामिल होने वाले हैं? मीडिया के सवालों पर कमलनाथ एक बार फिर सफाई से निकल गए। उन्होंने कहा कि मेरी तो कहीं बात नहीं हुई है। यानि उन्होंने भाजपा में शामिल होने की खबरों से इंकार नहीं किया है। बता दें कि कल जब कमलनाथ दिल्ली पहुंचे थे तो भी उन्होंने यही कहा था कि अगर कुछ होगा तो आप लोगों को पहले बता दिया जाएगा। कमलनाथ के बयानों से एक बात तो स्पष्ट है कि उन्होंने भाजपा में जाने की खबरों से इंकार नहीं किया।
Read More: विधायकों से फोन पर बात कर रहे PCC चीफ जीतू पटवारी! पार्टी न छोड़ने की दे रहे सलाह
दूसरी ओर दिग्विजय सिंह बार-बार अटकलों का खंडन करते हुए भाजपा की ओर से कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है कमलनाथ पर भी दबाव बनाया गया हो, लेकिन कमलनाथ दबाव में आने वाले नेताओं में से नहीं है। कमलनाथ कांग्रेस में हमेशा आगे रहे हैं और आगे रहेंगे। वहीं, जीतू पटवारी भी कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बाद सक्रीय हो गए हैं और कांग्रेस नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं।
बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ आज दिल्ली में हैं और कहा जा रहा है कि आज वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल जानकारी मिल रही है कि कमलनाथ दिल्ली स्थित अपने आवास से निकल चुके हैं और भाजपा कार्यालय पहुंच सकते हैं।
#WATCH | On being asked if he is joining the BJP, former Madhya Pradesh CM and Congress leader Kamal Nath says “I said yesterday that if there is something like that, I will inform you all. I did not talk to anyone…” pic.twitter.com/7fWvqK3cUn
— ANI (@ANI) February 18, 2024

Facebook



