Kamal Nath Latest News: कमलनाथ BJP में नहीं होंगे शामिल?.. दिग्गज भाजपा नेता ने कहा, ‘कमलनाथ के लिए BJP के दरवाज़े ना खुले थे ना खुले हैं’
kamalnath congress kyo chhod rahe hain
भोपाल: मध्यप्रदेश की सियासत में बड़े उलटफेर की संभावना जताई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा हैं कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कभी भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। इसके पीछे दलील दी जा रही हैं कि कमलनाथ पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुल नाथ के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाईं जा रही है। कमलनाथ के इस संभावित कदम को लेकर पार्टी और पार्टी के बाहर के नेता लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का मानना हैं कि कमलनाथ ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे वही दूसरी तरफ इसे भाजपा के दबाव की राजनीति भी बताया जा रहा हैं।
इधर भाजपा ने अभी तक खुलकर इस बारें में कोई बात नहीं कही हैं। वे कमलनाथ के पार्टी एंट्री पूरी तरह मौन हैं। बात करें एमपी के बीजेपी नेताओं की तो वह कमलनाथ के बहाने कांग्रेस पर ही निशाना साध रहे हैं। पिछले दिनों कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया था। इसे लेकर भाजपा नेताओं का कहना हैं कि कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो रही हैं जबकि विपक्षी नेता भी मान चुके हैं कि नरेंद्र ही भारत के नेता होंगे।
हालांकि भाजपा के दिल्ली प्रदेश के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जरूर कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। तेजिंदर पाल सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कमलनाथ को लेकर उनपर तीखा हमला किया हैं। तेजिंदर ने लिखा हैं “बहुत से मित्रों के फ़ोन आ रहे है और वो कमलनाथ के बारे में पूछ रहे हैं । मैंने उनसे फ़ोन पर भी कहाँ है और यहाँ भी कह रहा हूँ की सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग़ बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े ना खुले थे ना खुले हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के होते हुए कभी ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूँ।”
बहुत से मित्रों के फ़ोन आ रहे है और वो @OfficeOfKNath के बारे में पूछ रहे हैं । मैंने उनसे फ़ोन पर भी कहाँ है और यहाँ भी कह रहा हूँ की सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग़ बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े ना खुले थे ना…
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) February 18, 2024

Facebook



