मध्यप्रदेश उपचुनाव: बसपा ने भी जारी की अपने 9 प्रत्याशियों की सूची, देखिए किस विधानसभा पर किसे बनाया उम्मीदवार
मध्यप्रदेश उपचुनाव: बसपा ने भी जारी की अपने 9 प्रत्याशियों की सूची, देखिए किस विधानसभा पर किसे बनाया उम्मीदवार
भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज गया है, 3 नवंबर को यहां 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, इसके लिए कांग्रेस और भाजपा के बाद अब बसपा ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। मप्र में BSP ने अपने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
बसपा ने जिल विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए है वे इस प्रकार हैं—
राजेंद्र सिंह कंषाना, दिमनी
राहुल डण्डौतिया, सुमावली
स्ट्रोम बिलिन भण्डारी, अशोकनगर
वीरेंद्र शर्मा, मुंगावली
राजेश नागर, हाटपिपल्या
ओमप्रकाश मालवीय, बदनावर
गोपाल प्रसाद अहिरवार, सुरखी
भल सिंह पटेल, नेपानगर
सुशील सिंह पहस्ते, अनूपपुर

Facebook



