2 years of MP Government: मोहन सरकार को 2 साल हुए पूरे, 2nd anniversary पर मध्यप्रदेश को मिली ढेर सारी सौगातें, कई बड़ी परियोजनाएं शामिल

आज, मोहन सरकार के 2 साल पूरे होने पर मध्यप्रदेश को ढेर सारी सौगातें दी जा रही हैं

2 years of MP Government: मोहन सरकार को 2 साल हुए पूरे, 2nd anniversary पर मध्यप्रदेश को मिली ढेर सारी सौगातें, कई बड़ी परियोजनाएं शामिल

2 years of MP Government/ image source: mohan yaav x handle

Modified Date: December 13, 2025 / 01:12 pm IST
Published Date: December 13, 2025 1:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोहन यादव की सरकार के दो साल पूरे
  • भोपाल-इंदौर-उज्जैन मार्ग पर नया प्रवेश द्वार
  • सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा गेट पर स्थापित

2 years of MP Government: भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर 2023 को पदभार संभाला था।आज यानी कि 13 दिसंबर को सरकार को दो साल पूरे हो गए हैं। आज, मोहन सरकार के 2 साल पूरे होने पर मध्यप्रदेश को ढेर सारी सौगातें दी जा रही हैं। इस साल के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर और राज्य के विकास को नई दिशा देने वाली महत्वपूर्ण पहल की गई है।

भोपाल-इंदौर-उज्जैन मार्ग पर नया प्रवेश द्वार

मुख्य पहल में भोपाल-इंदौर-उज्जैन मार्ग पर सम्राट विक्रमादित्य प्रवेश द्वार का निर्माण शामिल है। यह परियोजना न केवल शहरी विकास को बढ़ावा देगी बल्कि भारत के गौरवशाली अतीत और संस्कृति से लोगों को जोड़ने का काम भी करेगी। हरिहर नगर (फंदा) में कुछ ही देर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस भव्य प्रवेश द्वार का भूमिपूजन करेंगे।

सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा गेट पर स्थापित

2 years of MP Government: सूत्रों के अनुसार, इस परियोजना पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रवेश द्वार की ऊंचाई 24.4 फीट होगी और इसके शीर्ष पर सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रवेश द्वार सिक्स लेन रोड पर तीन पिलरों पर बनेगा और भारतीय कलाकृति का भव्य नमूना प्रस्तुत करेगा।

 ⁠

सिक्स लेन सड़क पर तीन पिलर बनेंगे

2 years of MP Government: केंद्रीय पिलर के ऊपर विक्रमादित्य की सिंहासन पर बैठी हुई प्रतिमा होगी। बाहरी दोनों पिलरों के ऊपर हाथ की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। दो पिलरों के बीच में झालर की सजावट भी होगी। प्रवेश द्वार की कुल चौड़ाई 30 मीटर होगी, जिसमें 5 मीटर का सेंट्रल वर्ज ग्रीनरी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने हरिहर नगर में भूमिपूजन किया

2 years of MP Government: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी घोषणा की है कि भोपाल के सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर महापुरुषों के हेरिटेज द्वार बनाए जाएंगे। इन द्वारों के नामकरण में सम्राट अशोक, राजा भोज और राजा विक्रमादित्य जैसे महान महापुरुषों के नाम शामिल होंगे। इससे शहरवासियों और पर्यटकों को न केवल भारतीय इतिहास की झलक मिलेगी बल्कि भोपाल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान भी बढ़ेगी।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सात महीने पहले समरधा में राज भोज-नर्मदा द्वार का भूमि पूजन किया था। यह भी शहर और राज्य में संस्कृति और विकास को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण पहल थी।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।