Madhya Pradesh Startup Summit 2026: मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट-2026 का शुभारंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया प्रोत्साहन और ऋण राशि की अंतरित, व्यापार के नए अवसर खुलेंगे

Madhya Pradesh Startup Summit 2026: मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट-2026 का शुभारंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया प्रोत्साहन और ऋण राशि की अंतरित, खुलेंगे व्यापार के नए अवसर

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 08:05 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 08:08 PM IST

Madhya Pradesh Startup Summit 2026/Image Sourec: DPR MP

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट-2026 का उद्घाटन
  • उद्यमिता और नवाचार हमारे संस्कारों में- मुख्यमंत्री
  • प्रमुख संस्थाओं के बीच हुए लॉन्ग टर्म एमओयू

भोपाल: Madhya Pradesh Startup Summit 2026: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भोपाल में आयोजित ‘मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-2026’ में देश भर से पधारे उद्यमियों और निवेशकों से संवाद किया। इस अवसर पर युवाओं को ‘मध्यप्रदेश स्टार्टअप राज्य स्तरीय अवॉर्ड’ से सम्मानित कर शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में 170 से अधिक स्टार्टअप्स को ₹2.5 करोड़ से अधिक के हितलाभ और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 21 स्टार्टअप्स को ₹8.17 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया।

उद्यमिता, नवाचार और व्यापार हमारे संस्कारों में (CM Mohan Yadav Startup News)

Madhya Pradesh Startup Summit 2026: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्राचीन काल से ही हम व्यापार-व्यवसाय की भरपूर समझ रखते हैं, क्योंकि पुरूषार्थ, उद्यमिता, नवाचार और व्यापार हम भारतीयों के संस्कारों में ही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश नए-नए अवसरों का प्रदेश है। युवा ही देश को नई सोच और नई दिशा की ओर ले जाते हैं। इनके नवाचार ही विकास का आधार बनते हैं। इसलिए नवाचारों को प्रोत्साहन देना, हमने हमारा संकल्प निहित किया है। भारत में 6 करोड़ से अधिक एमएसएमई है, जो देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत से अधिक योगदान देते हैं। कुल निर्यात में एमएसएमई की हिस्सेदारी 45 प्रतिशत तक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में स्टार्ट-अप का योगदान अतुलनीय है। भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको-सिस्टम बन चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज हमारा देश, दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सबके सहयोग से भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

एमएसएमई और 4 प्रमुख संस्थाओं के बीच हुए लांग टर्म एमओयू (Bhopal Startup Event)

Madhya Pradesh Startup Summit 2026: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न सफल और विकासशील स्टार्ट-अप के फाउंडर्स और इंक्यूबेटर्स को सम्मानित किया। समिट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के साथ फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के साथ पंचवर्षीय एमओयू सहित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कार्वी स्टार्ट-अप लैब्स और स्टार्ट-अप मिडिल ईस्ट के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी हस्ताक्षरित किये गये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश में स्थापित सफल स्टार्ट-अप पर केंद्रित एक बुकलेट का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से 4 स्टार्ट-अप के फाउंडर्स को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं म.प्र. स्टार्ट-अप नीति तथा कार्यान्वयन योजना-2025 में क्रमश: बैंक ऋण और निवेश सहायता राशि प्रदान की।

यह भी पढ़ें

"Madhya Pradesh Startup Summit 2026" का आयोजन क्यों किया गया?

मध्यप्रदेश में उद्यमिता, नवाचार और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने, युवाओं को प्रोत्साहित करने और निवेश के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से स्टार्टअप समिट-2026 का आयोजन किया गया।

"CM Mohan Yadav Startup Scheme" के तहत स्टार्टअप्स को क्या लाभ मिले?

समिट में 170 से अधिक स्टार्टअप्स को ₹2.5 करोड़ से अधिक के हितलाभ दिए गए, वहीं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 21 स्टार्टअप्स को ₹8.17 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया गया।

"MP Startup Policy 2025" से युवाओं को कैसे फायदा होगा?

मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप नीति एवं कार्यान्वयन योजना-2025 के तहत युवाओं को निवेश सहायता, बैंक ऋण, इंक्यूबेशन सपोर्ट और वैश्विक बाजार से जोड़ने के अवसर मिलेंगे।