Face To Face MP: महाकुंभ हादसा..कौन जिम्मेदार? तेज सियासी वार..क्या विपक्ष आपदा में राजनीति का अवसर ढूंढ रहा है ?

Face To Face MP: महाकुंभ हादसा..कौन जिम्मेदार? तेज सियासी वार..क्या विपक्ष आपदा में राजनीति का अवसर ढूंढ रहा है ?

Face To Face MP: महाकुंभ हादसा..कौन जिम्मेदार? तेज सियासी वार..क्या विपक्ष आपदा में राजनीति का अवसर ढूंढ रहा है ?

Face To Face MP। Image Credit: IBC24

Modified Date: January 29, 2025 / 11:12 pm IST
Published Date: January 29, 2025 11:12 pm IST

भोपाल।Face To Face MP: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 60 लोग घायल है। न्याययिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इस हादसे के बाद बाद सियासी बयानों का बवंडर आ गया है। योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। विपक्ष आम श्रद्धालु की जगह VIP मूवमेंट को तवज्जो देने को हादसे का जिम्मेदार ठहरा रहा है, तो जवाब में बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया और इस राजनीति को आपदा में अवसर ढूंढने की राजनीति करार देते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कुल मिलाकर हादसे पर दिनभर सियासत होती रही आगे भी होगी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही कि इस बड़े हादसे का आखिर कौन जिम्मेदार।

 ⁠

लेखक के बारे में