Madhya Pradesh CAG Report: इन विभागों में हुए ताबड़तोड़ घोटाले, बजट 2024 से पहले हुआ सनसनीखेज खुलासा, जानिए कैसे डकार गए करोड़ो रुपए

Madhya Pradesh CAG Report: इन विभागों में हुए ताबड़तोड़ घोटाले, बजट 2024 से पहले हुआ सनसनीखेज खुलासा, जानिए कैसे डकार गए करोड़ो रुपए

  •  
  • Publish Date - February 9, 2024 / 09:18 AM IST,
    Updated On - February 9, 2024 / 09:18 AM IST

भोपाल: Madhya Pradesh CAG Report:  बजट 2024 से पहले प्रदेश के कई विभागों में कई बड़े घोटालो खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कई​ विभागों में हुई अनियमितताओं के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। घोटालों का खुलासा ​बजट से पहले पेश किए गए सीएजी रिपोर्ट में हुआ है। बता दें कि सीएजी की रिपोर्ट 2021 की है।

Read More: Harda Blast Big Reveal: हरदा हादसे को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, 19 कमरों में छुपा था धमाके का पूरा सच 

Madhya Pradesh CAG Report:  CAG की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा और उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों में हुई अनियमितताओं के चलते शासन को 1400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि गलत डिसीजन, कोयले के कम उत्पादन और रॉयल्टी वसूली में कमी के चलते सरकार को ये खामियाजा उठाना पड़ा।

Read More: शुक्र गोचर के बाद से इन राशि वालों की हो गई चांदी, आज से बदलेगी तकदीर, खुलेगा कुबेर का खजाना

वहीं, सड़कों की गुणवत्ता और ठेकेदारों को समय पर भुगतान नहीं करने के चलते भी सरकार पर देनदारी बढ़ी है। रिपोर्ट की मानें तो PWD में इंजीनियरो ने सड़क गुणवत्ता की गलत रिपोर्ट पेश की। जंगलों के सुधार के लिए कैंपा फंड में भी बड़े स्तर पर घोटाला हुआ। वन विभाग ने अनियमित रूप से अपात्र गतिविधियों में 50 करोड़ से अधिक खर्च किया गया। PHE विभाग में फर्जी security deposit से ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने खरीदी में भी घोटाले किए गए हैं।

Read More: Lok Sabha Election Survey: ‘राम-मंदिर’ के बावजूद BJP को लग सकता हैं इस राज्य में झटका.. तोड़फोड़ सरकार चलाना पड़ेगा महंगा!.. सर्वे में नुकसान..

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp