Pratima Bagri News: भाई का नाम गांजा तस्करी में आते ही बढ़ी मंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें, बीजेपी दफ्तर तलब कर संगठन ने मांगा जवाब, मंत्री को लगी फटकार
मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं, जब उनके भाई का नाम गांजा तस्करी मामले में सामने आया।
pratima bagri news/ image source: IBC24
- राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी बीजेपी दफ्तर तलब
- भाई का नाम गांजा तस्करी में आने के बाद संगठन ने किया तलब
- प्रतिमा बागरी को लगी फटकार
Pratima Bagri News: भोपाल: मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं, जब उनके भाई का नाम गांजा तस्करी मामले में सामने आया। इस मामले के बाद भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री प्रतिमा बागरी को प्रदेश भाजपा कार्यालय तलब किया है। संगठन स्तर पर इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी बीजेपी दफ्तर तलब
जानकारी के अनुसार, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी को क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और हितानंद शर्मा ने तलब किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंत्री प्रतिमा बागरी को इस पूरे मामले को लेकर संगठन की ओर से फटकार भी लगाई गई और उनसे उनके भाई की गिरफ्तारी व आरोपों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया।
आधे घंटे तक चली यह बैठक
Pratima Bagri News: बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली, जिसमें मंत्री प्रतिमा बागरी और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच गहन चर्चा हुई। संगठन यह जानना चाहता है कि उनके भाई का कथित रूप से गांजा तस्करी जैसे गंभीर मामले में नाम कैसे सामने आया और इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मंत्री की जानकारी और भूमिका क्या रही।
प्रतिमा बागरी को लगी फटकार
Pratima Bagri News: सूत्रों का कहना है कि भाजपा संगठन इस बात को लेकर सख्त है कि पार्टी की छवि पर किसी भी तरह का दाग न लगे। ऐसे में किसी मंत्री या जनप्रतिनिधि के परिजन का नाम आपराधिक गतिविधियों में आने को संगठन बेहद गंभीरता से ले रहा है। यही कारण है कि प्रतिमा बागरी को तत्काल तलब कर उनसे जवाब मांगा गया।

Facebook



