जेल में बंद मिर्ची बाबा पर हमला, कैदियों ने मिलकर की पिटाई, इस बात को लेकर हुआ विवाद
जेल में बंद मिर्ची बाबा पर हमला, कैदियों ने मिलकर की पिटाई, इस बात को लेकर हुआ विवाद Mirchi Baba was beaten up in jail
Mirchi Baba
भोपाल। रेप के आरोप में भोपाल की केद्रीय जेल में बंद मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) पर हमले का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, टीवी चैनल बदलने को लेकर कुछ कैदियों ने बाबा पर हमला कर दिया, जिससे बाबा के सिर और हाथ में चोट आई है। बता दे कि विवाद के बाद दोनों कैदियों को दूसरे बैरक में शिफ्ट किया गया है।
Read More: ‘यहां एक ही मुंडा, कका अभी जिंदा है, बाहरियों को बस्तर स्वीकार नहीं करता’, भाजपा प्रभारी के बस्तर दौरा पर लखमा का बड़ा बयान
दरअसल, मिर्ची बाबा पर रायसेन की रहने वाली 28 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में रेप का केस दर्ज कराया था, जिसके बाबा को ग्वालियर के होटल से 8 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। तब से बाबा (Mirchi Baba) केन्द्रीय जेल भोपाल में बंद है। महिला का आरोप था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने इलाज के नाम पर महिला को नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया।

Facebook



