Face To Face Madhya Pradesh
Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। मध्य प्रदेश में महाकौशल इकलौता ऐसा संभाग है जहां, चुनावी आंकड़ों के मामले में कांग्रेस, बीजेपी पर भारी दिखती है। महाकौशल की 4 लोकसभा सीट जिसमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट आती हैं और इन लोकसभा के अंदर आने वाली कुल 31 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के पास 17 सीटे हैं जबकि बीजेपी के पास 13.. यानी महाकौशल में लड़ाई कांटे की है और यही वजह है कि महाकौशल में दिग्गजों का दौरा जारी है।
कल पीएम मोदी जबलपुर पहुंचे तो आज राहुल गांधी ने सिवनी और शहडोल में हुंकार भरी। 9 अप्रैल को फिर पीएम मोदी बालाघाट आने वाले हैं तो दिग्गजों के दौरों के बाद सियासी पारा गरमा गया है। एमपी में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। दिग्गजों का दौरा शुरू हो चुका है और एमपी के रण में सियासत का केंद्र बिंदु बन चुका है। महाकौशल.. एक दिन पहले पीएम मोदी ने जबलपुर में घंटों रोड शो किया और बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया तो अगले ही दिन राहुल गांधी ने महाकौशल में 2 जनसभाएं की। राहुल ने सिवनी के धनौरा और शहडोल में हुंकार भरी। राहुल ने सीधी पेशाब कांड का मुद्दा फिर से उठाया और बीजेपी को आदिवासी विरोधी साबित करने की कोशिश की।
हालांकि सिवनी के धनौरा में राहुल गाँधी की आमसभा से पहले कांग्रेस ने वैसा ही सेल्फ गोल कर लिया। जिसके लिए वो जानी जाती है। कांग्रेस के आमसभा के मंच पर भाजपा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई। तस्वीरें वायरल हुई तो आनन फानन में हटाया गया जिससे बीजेपी को चुटकी लेने का मौका भी मिल गया। ये तो बात मंच पर पोस्टर लगाने पर गरमाई सियासत की थी लेकिन जमीन पर मामला कहीं ज्यादा गंभीर है। विधानसभा चुनाव के लिहाज से अगर महाकौशल की बात करें तो महाकौशल में लोकसभा की 4 सीटें जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिंदवाड़ा आती हैं और अगर विधानसभा सीट के हिसाब से आकलन किया जाए तो इन 4 लोकसभा सीट में आ रहे 31 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ज्यादा मजबूत है।
Face To Face Madhya Pradesh: 31 में से 17 सीट पर कांग्रेस के पास तो 13 सीट पर ही भाजपा कब्जा है। 2023 में बीजेपी की आंधी में भी कांग्रेस ने महाकौशल में अपनी साख बचा ली। महाकौशल की 31 सीटों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोटों का अंतर 1 लाख वोटों से भी कम रहा और यही वजह है कि इन चारों लोकसभा सीट पर दोनों ही पार्टी पूरा जोर लगा रही है।