Mohan Cabinet ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरा निर्णय
Mohan Cabinet ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, पढ़े पूरा निर्णय Mohan Cabinet Meeting Decision
Mohan Cabinet ke Faisle/Image Source: IBC24
- मोहन कैबिनेट बैठक खत्म,
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फैसलों की जानकारी दी,
- बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर,
भोपाल: MP News: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक समाप्त हो गई है। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दे रहे हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में मध्य प्रदेश की खूब तारीफ की है। मध्य प्रदेश में खेल क्रांति के तहत झील नगर कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स में प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए हैं। मध्य प्रदेश के शहडोल के विचारपुर में फुटबॉल खिलाड़ियों की भी तारीफ हुई है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश फुटबॉल में ब्राजील की तरह उभर रहा है। भारत सरकार जर्मनी के कोच के साथ चर्चा कर रही है और प्रशिक्षण का भी विचार किया गया है जिससे मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। Mohan Cabinet ke Faisle
Mohan Cabinet ke Faisle: धार में बन रहे पीएम मित्र पार्क से पूरे देश में कॉटन इंडस्ट्री में क्रांति आ रही है। इंदौर के पीथमपुर में भी कॉटन इंडस्ट्री स्थापित है। दिल्ली में 3 सितंबर को रोड शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। इसमें देश-विदेश के निवेशक भाग लेंगे। जमीन 1 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से दी जाएगी, विकास शुल्क के रूप में 120 रुपए प्रति वर्ग मीटर लिया जाएगा। जो पहले आएंगे उन्हें जमीन दी जाएगी। फार्म 11 सितंबर तक खुलेंगे। इस परियोजना की लागत 2000 करोड़ रुपये होगी और लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। ग्वालियर पर्यटन कॉन्क्लेव में 3000 करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। 6 निवेशकों को लेटर ऑफ अलॉटमेंट दिया गया है। हर घर शुद्ध जल पहुंचाने के लिए नल जल योजना में मध्य प्रदेश में काफी अच्छा काम हुआ है। जल जीवन मिशन के तहत भी अच्छा प्रगति हुई है। अधूरी योजनाओं को पूरा किया जाएगा।
Mohan Cabinet ke Faisle: केंद्र सरकार की मदद के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी इसे आगे बढ़ाएगी। अब तक 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से 27,000 से अधिक एकल ग्राम नल जल योजनाएं लागू की गई हैं। 60 हजार करोड़ रुपये की लागत की 148 समूह जल प्रदाय योजनाओं को स्वीकृति मिली है। 15,000 से अधिक गांवों की योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 12,043 योजनाओं को विभिन्न चरणों में प्रस्तावित किया गया है। 8,000 योजनाओं को पुनरीक्षण के लिए भेजा गया है। 7 लाख ग्रामीण परिवार अभी भी घरेलू नल कनेक्शन से वंचित हैं। प्रधानमंत्री के इस सपने को पूरा करने के लिए सरकार काम कर रही है। कैबिनेट ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 20,765 करोड़ रुपये की लागत की 27,990 एकल ग्राम नल जल योजनाओं और 60,786 करोड़ रुपये की लागत की 148 समूह जल प्रदाय योजनाओं को स्वीकृति दी है।
Read More : ‘गैर मर्द के साथ पत्नी के लिव-इन रिलेशन’, सुसाइड से पहले छलका पति का दर्द, वायरल वीडियो ने खोले राज
Mohan Cabinet ke Faisle: सिंहस्थ के मद्देनजर तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें कितने लोग पहुंचेंगे इसका अनुमान नहीं है। उज्जैन शहर में ROB का निर्माण होगा। 4 लेन ब्रिज बनेगा जिसकी लागत 371 करोड़ रुपये है। इसकी वित्तीय मंजूरी कैबिनेट में आज दी गई है। इंदौर से उज्जैन हाईटेक मार्ग को 17 महीनों में पूरा करने के लिए 2935.15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह मार्ग हाइब्रिड मॉडल से बनाया जाएगा, जिसमें रोड, अंडरपास, बड़े और छोटे पुल शामिल होंगे। 72 किमी लंबे नर्मदापुरम से टिमरनी मार्ग को 2 लेन हाइब्रिड मॉडल पर बनाया जाएगा, जिसकी लागत 972.16 करोड़ रुपये आएगी।

Facebook



