Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज...Mohan Cabinet Meeting: Important meeting of Mohan Cabinet today, these proposals can be approved

Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Mohan Cabinet Meeting | Image Source | IBC24

Modified Date: April 15, 2025 / 07:38 am IST
Published Date: April 15, 2025 7:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज,
  • दोपहर 3:00 बजे मंत्रालय में होगी कैबिनेट बैठक,
  • अन्नदाता मिशन को लागू करने हो सकती है चर्चा,

भोपाल: Mohan Cabinet Meeting: राज्य सरकार की योजनाओं और नीतिगत फैसलों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित की जा रही है। दोपहर 3:00 बजे मंत्रालय में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस बैठक का केंद्रबिंदु किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी ऐतिहासिक योजना ‘अन्नदाता मिशन’ हो सकता है। यह मिशन राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर और समर्थ बनाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।

Read More: Rajsthan News: आपा खो गईं कांग्रेस की महिला विधायक! सरेआम पकड़ लिया भाजपा नेता का कॉलर, इस बात को लेकर हुई जमकर बहस 

क्या है ‘अन्नदाता मिशन’?

Mohan Cabinet Meeting: सरकार की मंशा है कि इस मिशन के जरिए किसानों की आय में इजाफा किया जाए और कृषि क्षेत्र को तकनीकी, वित्तीय और संरचनात्मक रूप से मजबूत किया जाए। मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी, जो सभी संबंधित योजनाओं की निगरानी और समन्वय सुनिश्चित करेगी।

 ⁠

Read More: CG News : ईद के दिन छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को जबरदस्ती पढ़ाया गया नमाज! NSS कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर पर लगे गंभीर आरोप 

बैठक में होंगे ये प्रमुख मुद्दे शामिल

Mohan Cabinet Meeting: फसल बीमा योजना को और प्रभावशाली बनाने के लिए नई पहल और प्रावधानों पर चर्चा। राज्य की सिंचाई क्षमता में वृद्धि के लिए अतिरिक्त संसाधनों और योजनाओं का खाका। किसानों को सस्ती और समय पर कृषि सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नई रणनीति। कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे भी बैठक में उठ सकते हैं, जिनमें वेतन, स्थानांतरण नीति और सेवा शर्तों से जुड़े विषय प्रमुख हो सकते हैं।

Read More: #SarkaOnIBC24: ‘वक्फ कानून’..बंगाल में पलायन! आखिर बीजेपी क्यों कर रही राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग? देखें पूरा वीडियो 

सरकार की प्राथमिकता में किसान और कर्मचारी दोनों

Mohan Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि “किसानों की खुशहाली और कर्मचारियों की संतुष्टि” सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इस बैठक में लिए गए निर्णयों से राज्य की कृषि व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली दोनों में सकारात्मक परिवर्तन आने की उम्मीद है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।