Rajsthan News: आपा खो गईं कांग्रेस की महिला विधायक! सरेआम पकड़ लिया भाजपा नेता का कॉलर, इस बात को लेकर हुई जमकर बहस
Rajsthan News: आपा खो गईं कांग्रेस की महिला विधायक! Congress MLA Indira Meena publicly grabbed the collar of a BJP leader
- डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल से पट्टिका हटाने पर कांग्रेस विधायक ने जताई आपत्ति।
- विधायक इंदिरा मीणा और भाजपा नेता के बीच विवाद, वायरल वीडियो में कॉलर पकड़ते नजर आईं।
- पुलिस ने हस्तक्षेप कर पट्टिका को थाने में रखवाया, राजनीतिक बयानों से माहौल गरमाया।
Rajsthan News: घटना के वायरल हुए वीडियो में मीणा कार में बैठे भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमान दीक्षित का कथित तौर पर कॉलर पकड़ती नजर आ रही हैं। यह घटना रविवार रात बोली कस्बे के आंबेडकर चौक पर हुई। विवाद तब शुरू हुआ जब मीणा ने आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर वह स्मारक पट्टिका हटी देखी जिस पर उनका नाम लिखा था। उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं की मौजूदगी में इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने स्थानीय भाजपा नेता पर पट्टिका हटाने का आरोप लगाया।
इसके बाद कांग्रेस विधायक ने दीक्षित का कॉलर पकड़ लिया। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने हस्तक्षेप किया एवं पट्टिका को स्थानीय थाने में रखवाया गया। भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष मान सिंह गुर्जर ने मीणा की ‘‘हरकतों की’’ निंदा करते हुए उन्हें ‘‘शर्मनाक’’ बताया। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी मीणा के आचरण को अनुचित बताया। उन्होंने जयपुर में कहा, ‘‘हमें खासकर आंबेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए। हर व्यक्ति को डॉ. आंबेडकर की गरिमा का सम्मान करना चाहिए।’’

Facebook



