एक दिन पहले ही खत्म हो सकता है विधानसभा का मानसून सत्र, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
MP Vidhansabha satr: एक दिन पहले ही खत्म हो सकता है विधानसभा का मानसून सत्र, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

MP monsoon session 2023
MP Vidhansabha satr: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। जोकि 13 से 17 सितंबर तक चलगा। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को श्योपुर दौरे के चलते सत्र एक दिन पहले यानी 16 को खत्म होने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि सीएम शिवराज सहित कई मंत्री इस दिन कूनो में रहेंगे। इस संबंध में मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होने वाली है, जिसमें इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी कि सत्र कितने दिन का रखा जाए। उन्होंने बताया इस सत्र में सात महत्वपूर्ण विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें भू राजस्व संहिता में संशोधन और नगर पालिक विधि द्वितीय संशोधन विधेयक भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- मासूम पर दिखी पिता की हैवानियत! पत्नी ने साथ आने से किया मना, तो पिता ने मासूम का किया ये हाल
इसलिए देर से शुरू हुआ सत्र
MP Vidhansabha satr: इससे पहले विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई से 29 जुलाई के बीच होना था, लेकिन नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के चलते कांग्रेस ने भी मानसून सत्र को आगे बढ़ाने की मांग की थी। कांग्रेस की इस मांग पर सरकार ने भी सहमति जताई थी, जिसके बाद राज्यपाल को सत्र आगे बढ़ाने के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था। अब राज्य सरकार ने भी 13 सितंबर से 17 सितंबर के बीच सत्र आयोजित करने के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया है। गौरतलब है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में छुट्टीयां तो थी ही साथ ही तीसरे हफ्ते विधानसभा के अध्यक्ष और प्रमुख सचिव को कनाडा में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने जाना था। इसलिए विधानसभा के मानसून सत्र को सितंबर में रखा गया है।