MP Weather Update: प्रदेश में अगले 48 घंटे में होगी मानसून की एंट्री, जमकर बरसेंगे बदरा, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
MP Weather Update: प्रदेश में अगले 48 घंटे में होगी मानसून की एंट्री, जमकर बरसेंगे बदरा, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
MP Weather Update/ Image Credit: IBC24 File
- मध्यप्रदेश में 15 और 16 जून को भारी बारिश का अलर्ट।
- अगले 48 घंटे में भारी बारिश के साथ मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री होगा।
- अगले 24 घंटे के लिए उज्जैन, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के 12 जिलों में अलर्ट जारी।
भोपाल। MP Weather Update: प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे की प्रदेशवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है। इसके साथ ही मानसून के पहुंचने की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में 15 और 16 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ ही दक्षिणी हिस्से के पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपुर, खंडवा में 24 घंटे में ढाई से 4.5 इंच तक बारिश की भी संभावना जताई है। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि, अगले 48 घंटे में भारी बारिश के साथ मानसून भी मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा।
MP Weather Update: वहीं मानसून को देखते हुए अगले 24 घंटे के लिए उज्जैन, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के 12 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अगले 4 दिन ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दृतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, गुना और अशोकनगर में लू का अलर्टप जारी किया है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि, मानसून की एंट्री के बावजूद भी प्रदेश में कही धूप तो कहीं बारिश हो सकती है।

Facebook



