Bikers Gang Viral Video/ Image Credit: IBC24
रौशन सोनी, सरगुजा। Bikers Gang Viral Video: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में इन दिनों बाइकर्स गैंग्स द्वारा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नेशनल हाइवे और स्टेट हाईवे की सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी करने का आतंक जारी है। सरगुजा के संभाग मुख्यालय अंबिकापुर, बतौली, मैनपाट और खासकर सीतापुर सहित अन्य इलाकों में छत्तीसगढ़ राइडर नामक बाइकर्स गैंग इन दिनों सड़कों पर बेखौफ होकर धड़ल्ले से खतरनाक स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि, राइडर मोहित नामक युवक ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अपने गैंग के साथ मिलकर सड़कों में ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए का वीडियो अपलोड कर रहा है। फिलहाल पूरे मामले में इस बाइकर्स गैंग द्वारा खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए का वीडियो सामने आने के बाद सरगुजा पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया है। वहीं मामलें में सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि, राइडर मोहित नामक युवक द्वारा अपने गैंग के साथ मिलकर नेशनल हाइवे सहित अन्य सड़कों में खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए का वीडियो पुलिस को प्राप्त हुआ है जिसे पुलिस ने अपने संज्ञान में लिया है।
Bikers Gang Viral Video: वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, इस बाइकर्स गैंग के सदस्यों को जल्द ही पकड़कर उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस खतरनाक स्टंटबाजी के कारण होने वाली बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि, नेशनल हाइवे सहित अन्य सड़कों पर स्टंटबाजी करना काफी खतरनाक है। इसलिए इस बाइकर्स गैंग के सदस्यों को जल्द ही टीम बनाकर इन पर कड़ी कारवाई की जाएगी, ताकि इसके कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें।