MP Assembly Election 2023: बीजेपी को बड़ा झटका, अब ये बड़े नेता थामने जा रहे कांग्रेस का हाथ

Girijashankar Sharma will join Congress आज BJP के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा करेंगे कांग्रेस जॉइन, सैंकड़ो समर्थकों के साथ होंगे शामिल

MP Assembly Election 2023: बीजेपी को बड़ा झटका, अब ये बड़े नेता थामने जा रहे कांग्रेस का हाथ

Girijashankar Sharma will join Congress

Modified Date: September 10, 2023 / 09:28 am IST
Published Date: September 10, 2023 9:17 am IST

Girijashankar Sharma will join Congress: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इससे पहले दल बदल का दौर जारी है। चुनाव के चंद महीनों पहले अपनी संभावना दूसरी पार्टी में तलाश रहे है। तो वहीं कई दिग्गज नेता पार्टी में नाराजगी के चलते दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे है। इसी कड़ी में आज 10 सितंबर को एमपी बीजेपी को बड़ा झटका लगने जा रहे है। दो बार विधायक रह चुके दिग्गज नेता आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने जा रहें है।

Girijashankar Sharma will join Congress: पूर्व विधायक गि​रिजाशंकर शर्मा अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। गौरतलब है कि गिरिजाशंकर शर्मा नर्मदापुरम से बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के भाई हैं। गिरिजाशंकर 2 बार भाजपा से विधायक रह चुके हैं।

Girijashankar Sharma will join Congress: दो बार के विधायक रहे, दो बार भाजपा के जिला अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष रहे गि​रिजाशंकर शर्मा के साथ 2000 लोगों का काफिला भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेगा। हालांकि इस 2000 लोगों में भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम जिले का कोई भी बड़ा चेहरा शामिल होने की संभावना नहीं बताई जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष उनके साथ शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि उनके कुछ समर्थक नगर पालिका में पार्षद हैं। लेकिन वे अभी गि​रिजाशंकर शर्मा के साथ कांग्रेस में नहीं जा रहे। डॉ. सीतासरन शर्मा को अगर बीजेपी टिकट नहीं देती है तो उस दौरान वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Ravi Pushya Yoga: इन राशियों के जातकों पर बरसेगी विष्णु-लक्ष्मी की कृपा, बने ये 3 शुभ योग

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...