MP BJP Manifesto download: प्रदेश में 6 नए एक्सप्रेस वे का निर्माण का वादा, चार शहरों में मेट्रों लाइन का निर्माण का ऐलान

MP BJP manifesto download: यह मात्र संकल्प पत्र नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के लिए मोदी की गारंटी है क्योंकि एमपी के मन में मोदी है। सुदृढ़ आधारभूत संरचना के बीजेपी ने पांच बिंदुओं को तय किया है। जो इस प्रकार हैं

MP BJP Manifesto download: प्रदेश में 6 नए एक्सप्रेस वे का निर्माण का वादा, चार शहरों में मेट्रों लाइन का निर्माण का ऐलान

MP BJP manifesto download

Modified Date: November 11, 2023 / 05:36 pm IST
Published Date: November 11, 2023 5:33 pm IST

MP BJP manifesto download: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023’ रखा गया है। संकल्प पत्र के नाम से ही संदेश साफ है कि मोदीमय नेतृत्व में भाजपामय मध्य प्रदेश के रास्ते पर भाजपा चुनाव के दंगल में उतरेगी और कांग्रेस को चित करेगी। यह मात्र संकल्प पत्र नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के लिए मोदी की गारंटी है क्योंकि एमपी के मन में मोदी है। सुदृढ़ आधारभूत संरचना के बीजेपी ने पांच बिंदुओं को तय किया है। जो इस प्रकार हैं

read more: Madhya Pradesh BJP manifesto: भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, मिड-डे-मिल के साथ पौष्टिक नाश्ता देने का किया वादा

1. पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए 3 विकास बोर्ड बुंदेलखंड, विंध्य एवं महाकौशल विकास बोर्ड की स्थापना करेंगे।
2. अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत सभी घरों को लाभ प्रदान करते हुए ₹100 में 100 यूनिट बिजली देंगे।
3. 6 नए एक्सप्रेस वे – विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा पथ, अटल प्रगति पथ, मालवा-निमाड़ पथ, बुंदेलखंड पथ एवं मध्य भारत विकास पथ का निर्माण शीघ्र करेंगे।
4. केंद्र सरकार के साथ मिलकर 80 रेलवे स्टेशनों का विश्वस्तरीय आधुनिकीकरण, वंदे मेट्रो एवं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, रीवा एवं सिंगरौली हवाई अड्डों का निर्माण सुनिश्चित करेंगे।
5. भोपाल एवं इंदौर मेट्रो लाइनों का निर्माण पूर्ण कर ग्वालियर एवं जबलपुर में मेट्रो लाइनों के लिए प्लान लाएंगे।

 ⁠

read more: MP BJP Sankalp Patra For Woman: आर्थिक सहायता के साथ आवास का भी मिलेगा लाभ, प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा

इन प्रमुख संकल्पों के अलावा भी अनेक गारंटी लेकर आई भाजपा ने यह प्रस्तुत करने का प्रयास किया है कि मोदी है तो प्रयास है, भाजपा है तो विश्वास है। संकल्प पत्र में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए वादे किए गए हैं भाजपा ने 20 साल के जनता के विश्वास को अगले और 5 साल तक बनाए रखने के लिए प्रदेश के हर वर्ग, हर समुदाय को अपने संकल्पों से साध लिया है।

MP Manifesto Design 11-11-2023 Final WebF by Sanjay Bhushan on Scribd


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com