MP BJP New President: मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष का नाम तय! हेमंत खंडेलवाल होंगे अगले प्रदेशाध्यक्ष, औपचारिक घोषणा बाकी
MP BJP New President: भाजपा के सीनियर नेता हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष होंगे। हालाकि अभी उनके नाम की औपचारिक घोषणा बाकी है। औपचारिक घोषणा कल ही होगी
- सभी नेता हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने
- उनके नाम की औपचारिक घोषणा बाकी
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए हेमन्त खंडेलवाल का एकलौता नामांकन
भोपाल : MP BJP New President, भाजपा के सीनियर नेता हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष होंगे। हालाकि अभी उनके नाम की औपचारिक घोषणा बाकी है। औपचारिक घोषणा कल ही होगी, अभी नामांकन की प्रक्रिया जारी है। लेकिन उनका भाजपा अध्यक्ष बनना इसलिए तय हो गया है क्योंकि उन्होंने अकेले नामांकन दाखिल किया है। सभी नेता हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने हैं।
MP BJP New President, प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए एकलौता नामांकन हेमन्त खंडेलवाल का हुआ है जिसके बाद उनका प्रदेश अध्यक्ष बनना तय हो गया है।
इसके पहले आज शाम साढ़े पांच बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान, सरोज पांडे और निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर ने नामांकन प्रक्रिया शुरू कराई। इस दौरान निर्वाचन स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सरोज पाण्डेय मौजूद रही।
इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान बोले कि मध्यप्रदेश ने मंडल से जिला तक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की है। आज प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन है, शाम 6:30 बजे तक नामांकन होंगे। आप मुझे और शेजवलकर जी को नामांकन दे सकते हैं, एक ही नामांकन आयेगा तो नामांकन नहीं होगा औपचारिक ऐलान कल ही होगा। मैं आप सभी को अवसर देता हूं।

Facebook



