MP BJP New President: मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष का नाम तय! हेमंत खंडेलवाल होंगे अगले प्रदेशाध्यक्ष, औपचारिक घोषणा बाकी

MP BJP New President: भाजपा के सीनियर नेता हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष होंगे। हालाकि अभी उनके नाम की औपचारिक घोषणा बाकी है। औपचारिक घोषणा कल ही होगी

MP BJP New President: मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष का नाम तय! हेमंत खंडेलवाल होंगे अगले प्रदेशाध्यक्ष, औपचारिक घोषणा बाकी
Modified Date: July 1, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: July 1, 2025 6:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सभी नेता हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने
  • उनके नाम की औपचारिक घोषणा बाकी
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए हेमन्त खंडेलवाल का एकलौता नामांकन

भोपाल : MP BJP New President, भाजपा के सीनियर नेता हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष होंगे। हालाकि अभी उनके नाम की औपचारिक घोषणा बाकी है। औपचारिक घोषणा कल ही होगी, अभी नामांकन की प्रक्रिया जारी है। लेकिन उनका भाजपा अध्यक्ष बनना इसलिए तय हो गया है क्योंकि उन्होंने अकेले नामांकन दाखिल किया है। सभी नेता हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने हैं।

MP BJP New President, प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए एकलौता नामांकन हेमन्त खंडेलवाल का हुआ है जिसके बाद उनका प्रदेश अध्यक्ष बनना तय हो गया है।

read more: Morena News: 100 साल से बसे ग्रामीणों को गांव से निकाल रहे दबंग, प्रजापति समाज ने कलेक्टर से लगाई गुहार, कई परिवार छोड़ चुके

 ⁠

इसके पहले आज शाम साढ़े पांच बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान, सरोज पांडे और निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर ने नामांकन प्रक्रिया शुरू कराई। इस दौरान निर्वाचन स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सरोज पाण्डेय मौजूद रही।

read more:  Mahtari Vandan 17th Installment : जारी की गई महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त, महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए गए

इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान बोले कि मध्यप्रदेश ने मंडल से जिला तक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की है। आज प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन है, शाम 6:30 बजे तक नामांकन होंगे। आप मुझे और शेजवलकर जी को नामांकन दे सकते हैं, एक ही नामांकन आयेगा तो नामांकन नहीं होगा औपचारिक ऐलान कल ही होगा। मैं आप सभी को अवसर देता हूं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com