Morena News: 100 साल से बसे ग्रामीणों को गांव से निकाल रहे दबंग, प्रजापति समाज ने कलेक्टर से लगाई गुहार, कई परिवार छोड़ चुके हैं गांव
100 साल से बसे ग्रामीणों को गांव से निकाल रहे दबंग, प्रजापति समाज ने कलेक्टर से लगाई गुहार..Morena News: The villagers who have been settled
Morena News | Image Source | IBC24
- 100 साल से बसे लोगों को दबंग ने गांव से निकालना शुरू किया,
- मारपीट और धमकी के बाद कई परिवार छोड़ चुके हैं गांव,
- कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार,
मुरैना: Morena News: जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर आवेदन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 100 वर्ष पूर्व बसे गाँवों को दबंग लोग खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं। गाँव के दबंग लोगों ने मकान खाली कराना शुरू कर दिया है। यदि कोई ग्रामीण मकान खाली नहीं कर रहा है तो उसे मारपीट कर गाँव से भगा दिया जा रहा है।
Morena News: इसके अतिरिक्त दबंग ग्रामीणों पर दबाव बना रहे हैं कि वे अपने मकानों की रजिस्ट्री करा लें, अन्यथा उन्हें मकान खाली करना पड़ेगा। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम को गाँव में भेजकर दबंगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आल्हा गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि दबंग मारपीट कर उन्हें गाँव से बाहर निकाल रहे हैं। उनके पूर्वज कई वर्षों पूर्व इस गाँव में आकर बसे थे और तभी से वे यहाँ रह रहे हैं। अब प्रजापति समाज के लोगों को गुर्जर समाज के लोग गाँव खाली करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
Morena News: अपर कलेक्टर सी. बी. प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है। एसडीएम दो दिन में जांच करेंगे और प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। यदि यह प्रमाणित होता है कि प्रजापति समाज के लोगों को गाँव से दबंग गुर्जर समाज के लोग जबरन हटा रहे हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Morena News: मुरैना जिले के सराय का पूरा गाँव लगातार दबंगों से परेशान होकर प्रशासन से गुहार लगा रहा है। गाँव के कई लोगों ने अपने मकान खाली कर दिए हैं और गाँव भी छोड़ दिया है। कुछ लोगों ने दबंगों के कहने पर पैसे भी दे दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन प्रजापति समाज के लोगों को दबंगों के अत्याचार से कितनी राहत दिला पाता है। लेकिन इतना स्पष्ट है कि ग्रामीण इस स्थिति से बेहद परेशान हैं।

Facebook



