Mahtari Vandan 17th Installment : जारी की गई महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त, महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए गए 647 करोड़ रुपये

Mahtari Vandan17th Installment: महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज एक तारीख को माह जुलाई 2025 की 17वीं किस्त का भुगतान किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.66 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है।

Mahtari Vandan 17th Installment : जारी की गई महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त, महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए गए 647 करोड़ रुपये

Mahatari Vandana Yojana. Image Source: IBC24 Customized

Modified Date: July 1, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: July 1, 2025 5:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 17 महीनों में अब तक 11081.68 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर
  • पोर्टल में लाभ त्याग के ऑप्शन में जाकर लाभ त्याग कर सकती है आवेदिका

रायपुर : 17th installment of Mahtari Vandan Yojana released, प्रदेश की साय सरकार द्वारा महिलाओं को हर महीने दी जाने वाली महतारी वंदन योजना की राशि की 17वीं किस्त का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बार 647 करोड़ रुपये महिलाओं के खाते में डाले गए हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज एक तारीख को माह जुलाई 2025 की 17वीं किस्त का भुगतान किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.66 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है।

17 महीनों में अब तक 11081.68 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर

Mahtari Vandan17th Installment, दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी। इसके बाद से 17 महीनों में अब तक 11081.68 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को दी जा चुकी है। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को हर महीने एक हजार रूपए की सहायता राशि दी जाती है।

आपको बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। जिन हितग्राहियों का खाता डीबीटी इनेबल नहीं है, वे तत्काल बैंक जाकर आधार सीडिंग करवाएं, क्योंकि उनको भुगतान किये जाने पर भी राशि वापस हो जा रही है। इसकी जानकारी उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है। यदि किसी हितग्राही को किसी प्रकार की शिकायत हो तो इस पोर्टल में ‘शिकायत करें’ ऑप्शन में जाकर अपनी समस्या ऑनलाईन दर्ज कर सकती है।

 ⁠

पोर्टल में लाभ त्याग के ऑप्शन में जाकर लाभ त्याग कर सकती है आवेदिका

इस योजना से होने वाले भुगतान और अन्य जानकारी से अवगत होने के लिए महतारी वंदन योजना के पोर्टल और महतारी वंदन योजना का मोबाइल ऐप भी है। जिसे हितग्राही प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं। यदि कोई आवेदिका इस सहायता राशि का लाभ नहीं लेना चाहती है, अर्थात् लाभ त्याग करना चाहती है तो वे पोर्टल में लाभ त्याग के ऑप्शन में जाकर लाभ त्याग कर सकती है।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है। कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना आवश्यक है, ताकि आगामी किश्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके।

read more:  Adult Films: सेक्स विडिओ मे इन पोजिशन्स के सीन्स को शूट करना अब होगा बैन! इस बिल के जरिए पोर्नोग्राफी में नकेल कसेगी सरकार…

read more:  Radhika Khera on Deepak Baij: दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com