MP By-Election 2024: जिताऊ चेहरों की तलाश…उपचुनाव में पूरी होगी आस?, क्या कांग्रेस की कलह का BJP उठाएगी फायदा?

MP By-Election 2024: जिताऊ चेहरों की तलाश...उपचुनाव में पूरी होगी आस?, क्या कांग्रेस की कलह का BJP उठाएगी फायदा?

MP By-Election 2024: जिताऊ चेहरों की तलाश…उपचुनाव में पूरी होगी आस?, क्या कांग्रेस की कलह का BJP उठाएगी फायदा?

MP By-Election 2024

Modified Date: July 14, 2024 / 09:25 pm IST
Published Date: July 14, 2024 9:25 pm IST

भोपाल। MP By-Election 2024: अमरवाड़ा उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है। ये सीट और जीत बीजेपी के लिए इसलिए खास है क्योंकि बीते तीन बार से ये सीट कांग्रेस ही जीत रही थी। हालांकि कांग्रेस ने इस जीत को लेकर सवाल उठाए हैं, लेकिन कांग्रेस के सामने खुद ये बड़ा सवाल है कि अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस अब बुदनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए कैसे एकजुट होगी और किस रणनीति के साथ आगे बढ़ेगी। इसलिए आज फेस टू फेस मध्यप्रदेश का मुद्दा है।

Read More: अमित शाह ने की CM डॉ मोहन यादव की तारीफ, कहा- उनकी सरकार ने पौधा रोपण के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट रखा

अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस की सेहत के लिए कतई ठीक नहीं है। कांग्रेस को ज़रुरत है कि विजयपुर,बुधनी उपचुनाव जीतकर खुद को साबित करें। खासकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटावरी के सामने खुद को आलाकमान की नज़र में साबित करने के लिए फिर बड़ी चुनौती है। मुकाबला कांग्रेस के लिए कांटे का है। कांग्रेस ने मंथन शुरु कर दिया है। दोनों ही सीटों पर जिताऊ चेहरों की तलाश है।

 ⁠

Read More: गृह मंत्री अमित शाह ने की सीएम मोहन यादव की तारीफ, कहा – नई शिक्षा नीति लागू करने में भी अव्वल है मध्य प्रदेश सरकार 

फिलहाल कांग्रेस खेमे में उपचुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं, लेकिन कांग्रेस के भीतर जीतू पटवारी और प्रभारी जितेंद्र सिंह के खिलाफ विरोध शुरु हो गया है। कांग्रेस के सीनियर लीडर अमिताभ अग्निहोत्री ने आलाकमान को खत लिखकर ये आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस के नेता बीजेपी सरकार से उपकृत हैं। इसलिए बीजेपी सरकार के घपले घोटालों को विपक्ष दबा रहा है। उधर बीजेपी विजयरथ पर सवार है। पहले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त दी। फिर लोकसभा चुनावों मे कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ कर दिया। अब अमरवाड़ा उपचुनाव जीतने के बाद बीजेपी के हौंसले बुलंद हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि शिवराज सिंह चौहान की सीट पर बीजेपी पिछली बार से बड़ा रिकॉर्ड बनाएगी। जबकी दूसरी सीट विजयपुर पर भी बीजेपी शानदार जीत दर्ज करेगी। बीजेपी का ये दावा है कि मोहन सरकार के सुशासन की बदौलत दोनों ही सीटों पर शानदार जीत हासिल होगी।

Read More: Shivraj Singh On Soren Goverment: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, कहा – गठबंधन की सरकार ने सभी वर्गों को ठगा 

फिलहाल मध्यप्रदेश की विधानसभा में कांग्रेस के विधायको की संख्या 66 से घटकर 63 रह गई है। जबकि अमरवाड़ा उपचुनाव जीतने के बाद बीजेपी फिर 163 पर आ गयी है। दोनों उपचुनावों के नतीजे बीजेपी सरकार की सेहत पर फिलहाल कोई असर नहीं डालेंगे, लेकिन बीजेपी कांग्रेस को वॉकओवर भी नहीं देगी। लिहाजा कांग्रेस के पास खुद के वजूद को साबित करने का ये अंतिम मौका होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में