Advani Awarded Bharat Ratna: “ये तो देश के सर्वोच्च सम्मान का अपमान ही कहा जाएगा” आडवाणी के सम्मान पर नेता प्रतिपक्ष ने खड़े किए सवाल
Umang Singhar On Advani Awarded Bharat Ratna एमपी कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आडवाणी को सम्मान मिलने पर उठाए सवाल
Umang Singhar On Advani Awarded Bharat Ratna
Umang Singhar On Advani Awarded Bharat Ratna: भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सरकार भारत रत्न से सम्मानित करने जा रही है। जिसे लेकर देश के तमाम सारे नेता मंत्री उन्हें बधाई दें रहें है। लेकिन इस राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। एमपी कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ने लाल कृष्ण आडवाणी को दिए जाने वाले भारत रत्न को लेकर सवाल खड़े किए है।
Umang Singhar On Advani Awarded Bharat Ratna: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल खड़े करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि ये तो देश के सर्वोच्च सम्मान का अपमान ही कहा जाएगा !!! लालकृष्ण आडवाणी जी को सरकार ने ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की।… मैं अभी तक समझ नहीं सका कि आखिर आडवाणी जी ने ऐसा कौनसा काम किया है की उन्हें ‘भारत रत्न’ देने का फैसला किया गया? यह देश भूला नहीं है कि देशभर में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने में आडवाणी जी की बड़ी भूमिका रही !
ये भी पढ़ें- MP Politics News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, नहीं थम रहा दलबदल का सिलसिला
ये भी पढ़ें- Sidhi Crime News: सीधी में विरप्पन ने दी दस्तक, पिता ने अपने ही 10 महीने के बच्चे के साथ किया ऐसा काम
ये तो देश के सर्वोच्च सम्मान का अपमान ही कहा जाएगा !!!
लालकृष्ण आडवाणी जी को सरकार ने ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की।
… मैं अभी तक समझ नहीं सका कि आखिर आडवाणी जी ने ऐसा कौनसा काम किया है की उन्हें ‘भारत रत्न’ देने का फैसला किया गया?
यह देश भूला नहीं है कि देशभर में… https://t.co/O2TMCn1jm4
— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 4, 2024

Facebook



