Bilaspur News: किराये के कमरे में मुस्लिम युवक हिंदू लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला, मोहल्लेवासियों ने पकड़ा रंगे हाथों, रूम में मिली वो वाली चीजें

Bilaspur News: किराये के कमरे में मुस्लिम युवक हिंदू लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला, मोहल्लेवासियों ने पकड़ा रंगे हाथों, रूम में मिला आपत्तिजनक सामान

Bilaspur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बंगालीपारा में युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले,
  • अर्श अली नाम का युवक कमरे में मिला हिंदू युवती के साथ,
  • मकान में मिले आपत्तिजनक सामान, युवक ने युवती को बताया बहन,

बिलासपुर: Bilaspur News: शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगालीपारा इलाके में सोमवार देर शाम एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। मोहल्ले के लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिस ने दबिश देकर दोनों को एक कमरे से हिरासत में लिया।

Read More : रायपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, आधी रात बजरंग दल की दबिश के बाद 5 हिरासत में, गुढियारी में जमकर हुआ हंगामा

Bilaspur News: जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक अर्श अली नाम का है जो एक किराए के मकान में रह रहा था। उसके साथ कमरे में एक हिंदू युवती भी मौजूद थी। कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान युवक ने युवती को अपनी बहन बताया हालांकि युवती से पूछताछ में इस दावे का कोई आधार नहीं मिला।

Read More : मध्यप्रदेश में बाढ़-बारिश का कहर जारी, आज भी कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट, 20 साल में चौथी बार रिकॉर्ड बारिश

Bilaspur News: स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक मोहल्ले में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था और कई बार लड़कियों को उसके घर आते-जाते देखा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकंडा थाना पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर उनके परिजनों को सूचना दी। आरोपी अर्श अली को रात में ही कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने युवक पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

"बिलासपुर आपत्तिजनक स्थिति मामला" कहाँ का है?

बिलासपुर आपत्तिजनक स्थिति मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगालीपारा इलाके का है।

"बिलासपुर आपत्तिजनक स्थिति मामला" में पकड़े गए युवक का नाम क्या है?

बिलासपुर आपत्तिजनक स्थिति मामले में पकड़े गए युवक का नाम अर्श अली है।

"बिलासपुर आपत्तिजनक स्थिति मामला" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने युवक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

"बिलासपुर आपत्तिजनक स्थिति मामला" में युवती की क्या स्थिति है?

युवती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने युवक के 'बहन' वाले दावे को झूठा बताया, और उसे थाने लाकर परिजनों को सूचना दी गई।

"बिलासपुर आपत्तिजनक स्थिति मामला" में कमरे से क्या बरामद हुआ?

पुलिस को कमरे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही है।