Jabalpur News/Image Source: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चेरीताल इलाके में वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा हुआ है। घर के कमरे में मृत मिली 63 वर्षीय हीरा बाई की मौत का राज़ जानने के लिए पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पीएम रिपोर्ट में ख़ुलासा हुआ कि वृद्ध महिला की हत्या गला दबाकर की गई थी। इतना ही नहीं घर में महिला की 18 वर्षीय नातिन के साथ दुष्कर्म भी किया गया था और घर में घुसे आरोपी ने पीड़िता के हाथ-पैर बाँधकर भागने की कोशिश की थी।
Jabalpur News: बता दें कि बीती 29 जुलाई को जबलपुर के चेरीताल इलाके में स्थित एक घर में अपनी दो नातिनों के साथ रहने वाली 63 वर्षीय महिला हीरा बाई चौधरी का शव मिला था। अब पीएम रिपोर्ट और मृतका की नातिन के बयानों से यह ख़ुलासा हुआ है कि देर रात घर में घुसे एक आरोपी ने हीरा बाई चौधरी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी और 18 वर्षीय एक नातिन से दुष्कर्म किया था। आरोपी पीड़िता के हाथ-पैर बाँधकर मौके से फ़रार हो गया था।
Read More : कावड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला, एक की मौत, छह घायल
Jabalpur News: पीड़िता के बयानों से आरोपी की पहचान प्रतीक चौधरी नामक शख़्स के रूप में हुई है। आरोपी शादीशुदा होने के बावजूद पीड़िता से छेड़खानी किया करता था। उसी ने 29 जुलाई की रात घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर मामले की जाँच की जा रही है।