MP News: ओबीसी को 27% आरक्षण पर आज सीएम हाउस में सर्वदलीय बैठक, सुप्रीम कोर्ट की सख्त निगरानी के बीच होगी अहम चर्चा
MP News: ओबीसी को 27% आरक्षण पर आज सीएम हाउस में सर्वदलीय बैठक, सुप्रीम कोर्ट की सख्त निगरानी के बीच होगी अहम चर्चा
MP News/Image Source: IBC24
- रकार ने बुलाई आज सर्वदलीय बैठक....
- ओबीसी को 27% आरक्षण के लिए बुलाई बैठक...
- ओबीसी आरक्षण का हल निकालने के लिए बुलाई गई बैठक....
भोपाल: MP News: मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने के मुद्दे पर राजनीतिक सहमति बनाने के लिए आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। यह बैठक सुबह 11 बजे सीएम हाउस में आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार ने यह बैठक सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद बुलाई है।
MP News: सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण से जुड़े मामलों को टॉप ऑफ द बोर्ड पर रखते हुए इसकी रोजाना निगरानी करने और राज्य सरकार से नियमित प्रगति रिपोर्ट मांगने का आदेश दिया है। बैठक में कांग्रेस की ओर से 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा जिसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, कानूनविद वरुण ठाकुर शामिल होंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिंपल, और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव को भी आमंत्रित किया गया है।
मोहन सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक#MadhyaPradesh #MohanYadav #AllPartyMeeting @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51
— IBC24 News (@IBC24News) August 28, 2025
MP News: बैठक में सरकार की ओर से ओबीसी आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया, मंत्री कृष्णा गौर और नारायण सिंह कुशवाह भी मौजूद रहेंगे। सरकार का उद्देश्य इस बैठक के जरिए सभी राजनीतिक दलों की राय लेकर ओबीसी आरक्षण से जुड़ी नीति पर एक व्यापक सहमति बनाना है ताकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए ठोस कदम उठाए जा सकें।

Facebook



