MP News: अब ड्रग्स लेने वालों को नहीं माना जाएगा अपराधी, DG नारकोटिक्स का बड़ा फैसला, सीधे भेजे जाएंगे रिहैब सेंटर
अब ड्रग्स लेने वालों को नहीं माना जाएगा अपराधी, DG नारकोटिक्स का बड़ा फैसला...MP News: Now drug users will not be considered criminals
MP News | Image Source | IBC24
- भोपाल: ड्रग्स लेने वालों को अपराधी नहीं, पीड़ित मानेगी पुलिस,
- DG नारकोटिक्स का बड़ा आदेश,
- पीड़ित को भेजे जाएंगे रिहैब सेंटर,
भोपाल: MP News: प्रदेश में नशे की लत से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश नारकोटिक्स के महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव ने एक अहम आदेश जारी किया है जिसके तहत अब ड्रग्स का सेवन करने वालों को अपराधी नहीं बल्कि पीड़ित के तौर पर देखा जाएगा।
MP News: इस आदेश के अनुसार यदि कोई व्यक्ति ड्रग्स का उपभोग करते हुए पकड़ा जाता है और उसके पास नशीला पदार्थ बरामद होता है तो उसके खिलाफ अब आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। इसके बजाय ऐसे लोगों को तुरंत पुनर्वास केंद्र भेजा जाएगा जहां उन्हें नशे की लत से बाहर निकलने में मदद दी जाएगी।
आदेश के मुताबिक जो ड्रग्स का सेवन करते हैं यदि उनके पास ड्रग्स मिलता है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से पुनर्वास केंद्र भेजा जाएगा। वहां उपचार होगा और उससे ड्रग्स सप्लायर के संबंध में पूछताछ होगी। दरअसल अब पुलिस की प्राथमिकता ड्रग्स के रैकेट तोड़ने के लिए उसकी तह तक में जाने में है। ताकि युवाओं को ड्रग्स की गिरफ्त में आने से रोका जा सके। इसीलिए उनसे अपराधियों की तरह पेश न आकर नेटवर्क की पूछताछ की जाएगी। ये आदेश एडिशनल एसपी नारकोटिक्स समेत प्रदेश के सभी जिलों के एसपी और एसटीएफ के अधिकारियों को भेजा गया है।

Facebook




