MP News: अब ड्रग्स लेने वालों को नहीं माना जाएगा अपराधी, DG नारकोटिक्स का बड़ा फैसला, सीधे भेजे जाएंगे रिहैब सेंटर

अब ड्रग्स लेने वालों को नहीं माना जाएगा अपराधी, DG नारकोटिक्स का बड़ा फैसला...MP News: Now drug users will not be considered criminals

MP News: अब ड्रग्स लेने वालों को नहीं माना जाएगा अपराधी, DG नारकोटिक्स का बड़ा फैसला, सीधे भेजे जाएंगे रिहैब सेंटर

MP News | Image Source | IBC24


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: June 29, 2025 / 04:31 pm IST
Published Date: June 29, 2025 3:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल: ड्रग्स लेने वालों को अपराधी नहीं, पीड़ित मानेगी पुलिस,
  • DG नारकोटिक्स का बड़ा आदेश,
  • पीड़ित को भेजे जाएंगे रिहैब सेंटर,

भोपाल: MP News:  प्रदेश में नशे की लत से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश नारकोटिक्स के महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव ने एक अहम आदेश जारी किया है जिसके तहत अब ड्रग्स का सेवन करने वालों को अपराधी नहीं बल्कि पीड़ित के तौर पर देखा जाएगा।

Read More : Nag Nagin Viral Video: छत्तीसगढ़ के इस गांव में एक ही घर से निकले 35 नाग नागिन, दहशत के बीच जयकारों की गूंज, नागलोक जैसी तस्वीरें वायरल

MP News:  इस आदेश के अनुसार यदि कोई व्यक्ति ड्रग्स का उपभोग करते हुए पकड़ा जाता है और उसके पास नशीला पदार्थ बरामद होता है तो उसके खिलाफ अब आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। इसके बजाय ऐसे लोगों को तुरंत पुनर्वास केंद्र भेजा जाएगा जहां उन्हें नशे की लत से बाहर निकलने में मदद दी जाएगी।

 ⁠

Read More : Changai Sabha: टिकरापारा में चंगाई सभा पर बवाल! धर्मांतरण के आरोप लगाकर हिंदू जागरण मंच ने मचाया हंगामा, नारेबाज़ी के बीच पुलिस ने बंद करवाई सभा

आदेश के मुताबिक जो ड्रग्स का सेवन करते हैं यदि उनके पास ड्रग्स मिलता है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से पुनर्वास केंद्र भेजा जाएगा। वहां उपचार होगा और उससे ड्रग्स सप्लायर के संबंध में पूछताछ होगी। दरअसल अब पुलिस की प्राथमिकता ड्रग्स के रैकेट तोड़ने के लिए उसकी तह तक में जाने में है। ताकि युवाओं को ड्रग्स की गिरफ्त में आने से रोका जा सके। इसीलिए उनसे अपराधियों की तरह पेश न आकर नेटवर्क की पूछताछ की जाएगी। ये आदेश एडिशनल एसपी नारकोटिक्स समेत प्रदेश के सभी जिलों के एसपी और एसटीएफ के अधिकारियों को भेजा गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।