MP Politics: दिग्गजों पर दांव… दिलचस्प चुनाव! क्या कांग्रेस कर पाएगी चुनावी नैया पार?

MP Politics: बीजेपी के सभी 29 उम्मीदवार अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच है। कोई टमटम की सवारी कर रहा है..

Modified Date: March 21, 2024 / 09:34 pm IST
Published Date: March 21, 2024 9:34 pm IST

MP Politics: भोपाल। पहले चरण के नामांकन का आज दूसरा दिन है। बीजेपी के सभी 29 उम्मीदवार अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच है। कोई टमटम की सवारी कर रहा है, कोई खेतों में काम कर रहा है तो कोई ट्रेन के जनरल बोगी में सफर कर रहा है। लेकिन कांग्रेस में 18 सीटों पर कौन चुनाव लड़ेगा। इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय दफ्तर 24 अकबर रोड़ में कई दिनों से माथापच्ची चल रही है।

Read more: शुक्रवार को इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा नई जॉब का ऑफर, प्रमोशन के बढ़ेंगे चांसेस… 

MP Politics: पहले खबर आती है कि कोई सीनियर नेता चुनाव नहीं लड़ेगा। फिर खबर आती है कि सीनियर नेता चुनाव लड़ेगें। इस वक्त जहां बीजेपी से सीधे दो-दो हाथ करने का है। वहां कांग्रेस 18 के फेर में फंसी हुई है। यही वजह है कि आज फेस टू फेस मध्यप्रदेश में हम दिग्गजों पर दांव, दिलचस्प हुआ चुनाव पर सीधे बहस करने को तैयार है।

 ⁠

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में