Hit and run law update: MP ट्रक ऑपरेटर्स संघ के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने की अपील, बोले- सभी ट्रक ड्राइवर्स काम पर लौटें..अभी नहीं लागू होगा कानून

MP Truck Operators Association President CL Mukati appeal: उन्होंने कहा कि कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ हुई मीटिंग के बाद उन्होंने आश्वासन दिया है कि देश में अभी यह कानून लागू नहीं किए जाएंगे, इनके लागू करने से पहले चर्चा की ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ चर्चा होगी।

Hit and run law update: MP ट्रक ऑपरेटर्स संघ के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने की अपील, बोले- सभी ट्रक ड्राइवर्स काम पर लौटें..अभी नहीं लागू होगा कानून
Modified Date: January 2, 2024 / 11:01 pm IST
Published Date: January 2, 2024 11:01 pm IST

Hit and run law update: भोपाल। MP ट्रक ऑपरेटर्स संघ के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने प्रदेश के सभी ट्रक ड्राइवर्स से अपील की है कि वे सभी अपने काम पर वापस लौटें और अपने अपने वाहनों को गति दें। उन्होंने कहा कि कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ हुई मीटिंग के बाद उन्होंने आश्वासन दिया है कि देश में अभी यह कानून लागू नहीं किए जाएंगे, इनके लागू करने से पहले चर्चा की ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ चर्चा होगी। इसलिए आप लोग निश्चिंत रहिए और अपने काम पर लगिए देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाईए।

MP Truck Operators Association President CL Mukati appeal

वहीं एआईएमटीसी की कोर कमेटी के अध्यक्ष बाल मलकीत सिंह ने कहा, “हमने ट्रक ड्राइवर्स की चिंताओं से सरकार को अवगत करा दिया है। यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इस कानून को लागू नहीं होने देंगे। हम आपसे अपील करते हैं कि आप अपने वाहनों पर वापस जाएं और बिना किसी डर के गाड़ी चलाना शुरू करें”

बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि नया कानून अभी लागू नहीं हुआ है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 106/2 को लागू करने से पहले हम ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के लोगों से बात करेंगे, उसके बाद ही फैसला किया जाएगा।

 ⁠

read more: ट्रक चालकों की ‘हड़ताल’ से दिल्ली की थोक मंडियों में सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि सरकार और ट्रांसपोर्टर इस बात पर सहमत हुए हैं कि परिवहन कर्मचारी तुरंत अपना काम फिर से शुरू करेंगे। उन्होंने ट्रक ड्राइवर्स से काम फिर से शुरू करने की अपील की है।

बता दें कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ गृह सचिव अजय भल्ला की बैठक हुई थी। हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ ट्रकों की हड़ताल को लेकर यह बैठक रखी गई थी। इस हड़ताल की वजह से देश के कई पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं।

read more: भारत, संयुक्त अरब अमीरात ने राजस्थान में दो सप्ताह का सैन्य अभ्यास शुरू किया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com