MP Weather News: अभी तो बस शुरुआत है…एमपी में टूटने वाला है ठंड का पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड, आज इन जिलों में दिखेगा ठंड का कहर…
MP Weather News: अभी तो बस शुरुआत है...एमपी में टूटने वाला है ठंड का पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड, आज इन जिलों में दिखेगा ठंड का कहर...
MP Weather News/ image source: IBC24
- पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने नवंबर की शुरुआत में ही मध्यप्रदेश को ठिठुरा दिया।
- राजगढ़ सबसे ठंडा जिला बना, यहां पारा लगातार दो रात सबसे नीचे रहा।
- इंदौर में 25 सालों बाद नवंबर में इतनी ठंड दर्ज की गई।
MP Weather News: भोपाल: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मध्यप्रदेश में सर्दी की दस्तक को बेहद तीखा बना दिया है। नवंबर की शुरुआत में ही प्रदेश ठंड से ठिठुर रहा है। शुक्रवार-शनिवार की रात कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राजगढ़ प्रदेश का सबसे ठंडा जिला बना रहा, जबकि भोपाल और इंदौर में भी तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, यह सर्दी पिछले वर्षों की तुलना में काफी जल्दी और अधिक तीव्रता के साथ आई है।
राजगढ़ में सबसे ज्यादा ठंड
राजगढ़ ने तो इस बार पचमढ़ी को भी पीछे छोड़ दिया। लगातार दूसरी रात यहां पारा सबसे निचले स्तर पर रहा। वहीं, रायसेन में 10 डिग्री, उमरिया में 10.2 डिग्री, नौगांव में 10.7 डिग्री, गुना में 11.2 डिग्री, सागर में 11.6 डिग्री, बैतूल में 13 डिग्री, धार और श्योपुर में 12 डिग्री, रतलाम-दमोह में 12.2 डिग्री, सतना में 12.6 डिग्री, दतिया में 12.9 डिग्री, सीधी में 13 डिग्री, मंडला में 13.1 डिग्री, खजुराहो और छिंदवाड़ा में 13.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 13.5 डिग्री, खंडवा में 14 डिग्री, नर्मदापुरम में 14.3 डिग्री, खरगोन में 15.2 डिग्री और शिवपुरी व नरसिंहपुर में 15.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा
राजधानी भोपाल में भी शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा और तेज ठंडी हवाएं चलीं। दिन के समय भी तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक नीचे रहा, जिससे लोगों को दिनभर सर्द हवाओं का सामना करना पड़ा। इंदौर में तो हालात और भी ठंडे रहे, मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 25 वर्षों में नवंबर में इतनी ठंड पहली बार दर्ज की गई है।
रविवार को ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम
शनिवार को भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, इंदौर, देवास, सीहोर, शाजापुर, सतना और रीवा में दिनभर ठंडी हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी। वहीं, रविवार को भी इन जिलों के साथ पन्ना में कोल्ड वेव यानी शीतलहर का असर जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने 10 नवंबर के लिए अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के तहत भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, देवास, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना और रीवा में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं लगातार मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यदि यह स्थिति बनी रही तो नवंबर का यह सप्ताह पिछले 30 सालों में सबसे ठंडा साबित हो सकता है। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से काफी नीचे है।
तेज ठंड के कारण लोगों ने अब गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। राजधानी और अन्य शहरों में शाम के समय अलाव जलाने की स्थिति बन गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी यह शुरुआती ठंड है, और दिसंबर तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



