MP Weather News Today: प्रदेश में मूसलधार बारिश का कहर, अगले 5 दिन भारी! 55 जिलों में तेज बारिश और बाढ़ का अलर्ट
MP Weather News Today: प्रदेश में मूसलधार बारिश का कहर, अगले 5 दिन भारी! 55 जिलों में तेज बारिश और बाढ़ का अलर्ट
MP Weather News Today | Image Source | IBC24
- MP में आफ़त की बारिश,
- 13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट,
- कई जगह 8 इंच तक पानी,
भोपाल: MP Weather News Today: कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, तो कहीं-कहीं तेज़ हवाओं और बिजली गिरने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। भोपाल में 52.4 मिमी, इंदौर में 41.2 मिमी, ग्वालियर में 36.7 मिमी, जबलपुर में 48.9 मिमी, रीवा में 66.3 मिमी वर्षा हुई है। वहीं छिंदवाड़ा, सागर और बालाघाट में भी मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
MP Weather News Today: प्रदेश में तेज़ बारिश का दौर अगले 4 से 5 दिनों तक जारी रहने की संभावना है। मंडला, डिंडोरी, शिवपुरी, शहडोल, उमरिया सहित कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। आज लगभग सात जिलों में बाढ़ का ख़तरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, शिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडोरी, उमरिया में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
MP Weather News Today: मध्यप्रदेश के 55 जिलों में मौसमी वर्षा सामान्य से 37% अधिक दर्ज की गई है। भोपाल में अब तक कुल 254.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि इस समय की औसत 190.9 मिमी से 33% अधिक है। बीते 24 घंटों में मंडला में लगभग 8 इंच और बालाघाट में 6 इंच बारिश दर्ज की गई है। 13 जिलों (खासकर जबलपुर, बालाघाट) में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम और पूर्व मध्यप्रदेश दोनों ही क्षेत्रों में अगले 7 दिनों के दौरान अति भारी बारिश, तूफ़ान और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

Facebook



