MP Weather Update: मध्यप्रदेश के किसानों पर कुदरत का कहर, तेज बारिश से सरसों की फसल को हुआ भारी नुकसान, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के किसानों पर कुदरत का कहर, तेज बारिश से सरसों की फसल को हुआ भारी नुकसान, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
MP Weather Update:
भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का कहर लगातार जारी है। भोपाल में रात 3 बजे आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखी गई। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने 1 मार्च से प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। वहीं इस बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। लगातार हो रही बेमौसम बारिश के कारण खेतों मे लगी गेहूं और चने की फसल के साथ ही सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
दरअसल, भोपाल में रात 3 बजे आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। इस तेज बारिश के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है। जिससे उनकी सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। वहीं कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी खबरें सामने आई है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने 1 मार्च से प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना जताई थी। वहीं आज भी कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट रहेगा। इसके साथ ही अगले दो दिन तक मौसम प्रभावित रहेगा।
MP Weather Update: बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश में प्रदेश के बीच जिलों में कई फसले बर्बाद हुई थी। वहीं ग्वालियर, बुरहानपुर,भिंड,इंदौर, भोपाल उज्जैन संभाग में बारिश हुई तो भोपाल,रायसेन,छिंदवाड़ा, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर,उज्जैन में बारिश के साथ ही ओले भी गिरे थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



